अमरावती

जिप शाला अडगांव में शाला प्रवेशोत्सव उत्साह से मनाया

अमरावती/ दि. 4– 30 जून को शाला का पहला दिन उत्साह से मनाया गया. शाला के पहले दिन कक्षा पहली के विद्यार्थियों को योगिता मॅडम तथा अलोणे मॅडम ने तिलक लगाया तथा मुख्याध्यापक दिनेश भागवत सर ने बच्चों को मिठाई देकर स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया साथ में उनके पालकों का भी स्वागत किया तथा सभी विद्यार्थियों को पुस्तक के एक भाग का वितरण किया. सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र की शुभकामना दी. कार्यक्रम में शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष आदिनाथ सोनुले, शाला के मुख्याध्यापक दिनेश भागवत,, अलोणे, योगिता भुसारी, माता-पिता व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button