अमरावती -दि.2 खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त से 2 सितंबर दौरान मैदानी खेल रखे गये थे. शहर की सभी शालाओं के विद्यार्थियों ने जोरदार प्रतिसाद दिया. 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लडके-लडकियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड रखी गई. 1 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.
* जबर्दस्त उत्साह
स्पर्धा को सफल बनाने अजय आलसी, संदेश गीरी, डॉ. नितिन चव्हाण, महेश अलोने, विजय मानकर, विजेंद्र देशमुख, अजय केवाले, अतुल पाटील और जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमति वर्षा सालवी का सहकार्य मिला. विद्यार्थियों में जोरदार उत्साह नजर आया. स्कूल गेम फेडरेशन के 2 गटों की खिंचतान के कारण अनेक महिनों से खेलकुद नहीं हो पा रहे थे. जिससे खेल सप्ताह का विद्यार्थी मानों इंतजार ही कर रहे थे. शिक्षाधिकारी माध्यमिक, मुख्याध्यापक संघ, शारिरीक शिक्षण शिक्षक सभी के योगदान से स्पर्धा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. पूर्व नगर सेवक प्रशांत डवरे, संतोष अरोरा, शिवदत्त ढवले, अनंत निंबोले, संजय मुचलंबे विशेष रुप से उपस्थित थे. अजय आलसी का सहपत्निक सत्कार किया गया. क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने भी उपस्थित थे. संचालन संदीप इंगोले ने किया.