मोर्शी-दि. 29 कोरोना महामारी के दौरान उपाय योजना के तहत शालेय क्रीडा स्पर्धा स्थगित कर दी गई थी. जिसमें शारीरिक शिक्षण व क्रीडा शिक्षक महासंघ द्बारा स्पर्धा शुरू की जाने की मांग की गई थी. जिसमें महाराष्ट्र राज्य शारीरिक शिक्षण व क्रीडा शिक्षक महामंडल के प्रतिनिधि मंडल को क्रीडा मंत्री गिरीश महाजन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही क्रीडा स्पर्धाओं का आयोजन किया जायेगा.
क्रीडा मंत्री गिरीश महाजन ने उपस्थित प्रतिनिधि मंडल को बताया कि मंत्रीमंडल के विस्तार के पश्चात विधि मंडल का अधिवेशन शुरू हो गया. जिसकी वजह से स्पर्धको को स्पर्धा के लिए अनुमति दिए जाने में देरी हो रही है. स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में दो गुट होने की वजह से क्रीडा मंत्रालय द्बारा राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा को स्थगिति दी गई थी. अब जल्द ही अनुमति दी जायेगी, ऐसा आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया. प्रतिनिधि मंडल द्बारा क्रीडा मंत्री गिरीश महाजन से तत्काल शालेय क्रीडा स्पर्धा को अनुमति दिए जाने की विनती डॉ. प्रदीप तलवलकर, राजेश जाधव, कार्याध्यक्ष प्रशांत कोल्हे, डॉ. रणजीत पाटिल, प्रा. हरीश शेलके, प्रा. इकबाल मिर्झा, गिरीश पाटिल, डॉ. क्षितिज भालेराव, डॉ. आसीफ खान, विकास पाटिल, प्रवीण पाटिल, प्रेम खोडपे, डी.के. चौधरी द्बारा की गई. संगठना की ओर से अध्यक्ष राजेन्द्र कोतकर, महामंडल के सहसचिव शिवदत ढवले ने निवेदन सौंपा.