शालीमार एक्सप्रेस, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को चांदुर रेलवे में स्टापेज दिया जाए
भाजपा कार्यकर्ताओं का रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे को निवेदन
चांदुर रेलवे/दि.07– विगत दो वर्षो से कोरोना के समय बंद हुई शालीमार एक्सप्रेस, अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस इन गाडियों को चांदुर रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज बंद कर दिया गया है. जिसके कारण चांदुर रेलवे में शिक्षा लेने के लिए आनेवाले विद्यार्थी तथा व्यापारियों का हाल -बेहाल हो रहा है. ये दोनों गाडियां पूर्ववत शुरू की जाए. इसके लिए शहर के भाजपा कार्यकर्ता ने रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे की जालना में भेंट लेकर उन्हें गाडी को स्टापेज देने के लिए निवेदन दिया. चांदुर रेलवे शहर व तहसील के नागरिकों का अनेक दिनों से कोरोना के समय बंद हुई दोनों गाडियां पूर्ववत शुरू की जाए. इसके लिए अनेक बार वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रामदास तडस को निवेदन दिया. अनेक बार उनके साथ कार्यकर्ताओं ने व शहर के नागरिकों ने भेंट ली. बडे- बडे आंदोलन हुए . फिर भी निगरगट्टा रेलवे प्रशासन की अभी तक नींद नहीं खुली. जिसके कारण शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे की जालना में भेट लेकर दोनों गाडियाेंं को चादुंर रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाए. इसके लिए निवेदन देकर चर्चा की.
निवेदन देनेवालों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तसा मा नगर परिषद उपाध्यक्ष शंकर मानकांनी, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक बंडूभाई मूंधडा, नगरसेवक सचिन जयस्वाल, दिलीप भैसे, अनिल मोटवानी ने उपस्थित थे.