अमरावती/ दि. 10 शुक्रवार को स्थानीय वलगांव रोड स्थित अल अजीज फंक्शन हॉल में स्वास्थ जांच शिविर व रक्तदान शिविर तथा शालेय विद्यार्थियो को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम रखा गया. इस शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील ने कहा कि शालीमार ग्रुप विगत कई वर्षो से सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. जिसके चलते गरीबों व जरुरतमंदों को सहायता पहुंचती है. शालीमार ग्रुप के सभी कार्य सराहनीय है. हम उनके इन सामाजिक कार्यो में सदा ही सहभागी रहेगें.
शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 12 बजे मान्यवरों के हाथों किया गया. इस समय मंच पर धाने पाटील के साथ ही नागपुरी गेट थाना के थानेदार अनिल कुरडकर, शालीमार ग्रुप के संस्थापक शेख नौशाद सेठ, कॉग्रेस शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सै. जफर, इमरान अशरफी, नसीम खान पप्पू, अ.रफीक पत्रकार, राकांपा अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वहीद खान, विजय मंडले,गुड्डु हमीद, असरार आलम मंचासीन थे. कार्यक्रम के दौरान शालीमार ग्रुप के संस्थापक शेख नौशाद के जन्मदिन अवसर पर शालेय विद्यार्थियों को शालेय सामाग्री व स्वेटर का वितरण किया गया. शिविर के माध्यम से अनेक लोगों ने स्वास्थ जांच का लाभ उठाया. स्वास्थ जांच रेडियेंट सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल की टीम के डॉ. पवन अग्रवाल (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. शिवानी कामड़े(आरएमओ),पूनम रामटेके, पल्लवी धुर्वे, प्रणाली,पुजा, संध्या व्दारा बीपी, शुगर, इसीजी,चेकअप के साथ ही समुपदेशन पुरी तरह फ्री में किया गया. स्वास्थ जांच कराने वाले लोगों का महात्मा फुले योजना अंतर्गत फ्री मे ंएनजीओ प्लास्टी किए जाने की इस समय जानकारी अस्पताल की टीम ने दी. स्वास्थ जांच शिवीर में हरिश कुरडकर राहुल फुकलकर, साबीर भाई, पवन इंगोले ने सहयोग किया. रक्तदान शिविर में पीडीएमसी की डॉ. पुजा बोरकर, शे. शफी, हारीश खान, परशुराम पवार, सुरज नागपुरे, साक्षी भोजने, रश्मि गुल्हाने ने सहयोग किया. कार्यक्रम में शेख नईम भाई मोर्शी, राजीक मिर्जा, रादिल मुसानी,सै.नाजीम, शे.नईम, छोटु भाई एम्बुलेंस, अकील बाबुसाहब आदि मौजुद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शोएब खान व शालीमार ग्रुप के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की. कार्यक्रम का आभार डॉ. जाहिद नय्यर ने माना.