अमरावती

मनपा स्कूल में शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

जोन क्रमांक-1 प्रतियोगिता का उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/ दि.8 – विद्यार्थियों के शारीरिक सुप्त कलागुणों को प्रोत्साहन मिले, उनका भविष्य उज्जवल हो इस हेतु से अमरावती मनपा द्वारा चलाई जानेवाली शालाओं में विद्यार्थियों का शालेय क्रीड़ा महोत्सव 2023 मंगलवार, 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे उत्तर झोन क्रमांक 1, रामपुरी कैम्प स्थित मनपा उच्च प्राथमिक हिंदी शाला क्रमांक 15 कृष्णा नगर के प्रांगण में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में उत्तर झोन क्रमांक एक रामपुरी कैम्प स्थित मनपा उच्च प्राथमिक हिंदी शाला क्रमांक 15 कृष्णा नगर में स्पर्धा का उद्घाटन उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम के हस्ते किया गया.
लेझिम नृत्य से मान्यवरों का स्वागत किया गया. पश्चात सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पूजन करके माल्यार्पण व अभिवादन किया गया. मनपा शाला क्रमांक 17, विलास नगर शाला के डंबेल्स प्रदर्शन, मनपा मराठी शाला 18, प्रवीण नगर शाला ने योगासन, हिंदी शाला क्रमांक 11, भाजी बाजार शाला ने पिरामिड, हिंदी शाला क्रमांक 7 विलास नगर शाला ने संगीतमय नृत्य प्रस्तुत किया. उत्तर झोन क्रमांक एक स्थित मनपा शाला में मान्यवरों के हस्ते शालेय क्रीड़ा स्तर पर मशाल प्रज्वलित कर क्रीड़ा महोत्सव के शुरू होने की घोषणा की गई. सभी मान्यवरों के लिए मनपा शाला के सभी विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम सहित योग प्रकार प्रस्तुत किए. प्राथमिक गुट के लंगड़ी, कबड्डी, खो-खो व उच्च प्राथमिक गुट में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल आदि विविध प्रकार से क्रीड़ा स्पर्धा का प्रारंभ किया गया. उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम ने गुणवत्ता प्राप्त खिलाड़ी तैयार करने के लिए मनपा को कटिबध्द बताया. सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दीं.
झोन अंतर्गत आनेवाली सभी शाला के विद्यार्थियों को क्रीड़ा विभाग में गुणवत्ता हासिल हो, इससे आगे की स्पर्धा में झोन के सभी विभागों का सहयोग शिक्षा विभाग को का सहयोग शिक्षा विभाग को मिलेगा, ऐसा भी डॉ. सीमा नेताम ने कहा. कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उपअभियंता आशीष अवसरे, जयंत कालमेघ, पंकज सपकाल, मुख्याध्यापिका संगीता मोरे, प्रतिभा कोलवते, संगीता कुकड़े, वैशाली कुर्‍हेकर, मुख्याध्यापक सुधीर धोत्रे, श्रीकांत चिरडे आदि मान्यवरों सहित शिक्षक तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस क्रीड़ा स्पर्धा का संचालन संध्या वासनिक ने किया.

Related Articles

Back to top button