अमरावती

शहर कांग्रेस महासचिव पद पर शम्स परवेज अ. हमीद

अध्यक्ष बबलू शेखावत ने सौंपा नियुक्ति पत्र

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – शहर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव पद पर शम्स परवेज अ. हमीद की नियुक्ति की गई. उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने सौंपा. इस अवसर पर पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, एड. जिया खान, महिला शहर कांगे्रस कमेटी अध्यक्षा देवयानी कुर्वे, हमीद शद्दा, मेराज पठान, रफ्फू पत्रकार, संजय भेले, नसीर जमाल राजा, आबीद पठान, फिरोज सर, नसीम सूफी, गड्डू हमीद, रशीद देशमुख, निसार ने शुभकामनाएं दी.

Back to top button