अमरावती

शंकरबाबा ने की भाऊसाहब देशमुख को डी. लिट पदवी समर्पित

अमरावती विद्यापीठ ने प्रदान की थी शंकरबाबा को डी.लिट पदवी

अमरावती/दि.8 – अनाथो के नाथ नाम से विख्यात समाजसेवी शंकरबाबा पापलकर को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा डी.लिट की मानद पदवी प्रदान की गई थी. जिसमें उन्होंने डी.लिट की पदवी सहकार महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख को समर्पित की.
इस अवसर पर शंकरबाबा पापलकर ने कहा कि, भाऊसाहब देशमुख भगवान स्वरुप थे. उन्हें गाडगेबाबा जैसा महान संत मिला भाउसाहब देशमुख ने उन्हें इतना दिया कि मैं जीवनभर उनका उपकार भूल नहीं सकता. आज भाउसाहब के आर्शीवाद से ही मुझे अमरावती विद्यापीठ द्बारा यह मानद डी.लिट की पदवी दी गई है. जिसे मैं भाउसाहब के चरणों में अर्पित करता हूं.
डॉ. पंजाबराव स्मृति स्थल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की. शंकरबाबा पापलकर ने भाउसाहब देशमुख की प्रतिमा को पुष्पचक्र व डी.लिट की पदवी अर्पण की. इस अवसर पर शंकरबाबा पापलकर ने भाउसाहब देशमुख व संत गाडगे बाबा के द्बारा किए गए कार्यो का उल्लेख किया और उन्होंने संस्था के पूर्व अध्यक्ष रावसाहब इंगोले के नाम का भी उल्लेख किया.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने अपने अध्यक्षीय भाषण में शंकरबाबा को डी.लिट की पदवी प्रदान किए जाने पर उनके कार्यो का उल्लेख किया और कहा कि, अच्छे कामों के लिए संस्था हमेशा साथ रहेगी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुमार बोबडे ने किया तथा आभार सचिव शेषराव खाडे ने माना.
इस समय संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, सचिव शेषराव खाडे, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ मराठी विभाग के पूर्व विभाग प्रमुख डॉ. मनोज तायडे, स्वीकृत सदस्य प्राचार्य डॉ. वी.गो. ठाकरे, नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. अमोल महल्ले, प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख, प्रा. डॉ. शशांक देशमुख, प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे, प्रा. अमर घारफलकर, पंडित पंडागडे, डॉ. वैभव म्हसके, गोविंद रोहणकर, आशीष इखे, संजय भोकसे, वैभव मोहोड, गोपाल उताने, मंजुषा उताने, गजानन बाखडे, तेजस सोनोने, महेंद्र सिंग मुंगणे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button