अमरावती/ दि.30– अमरावती जिले के वझ्झर निवासी शंकर बाबा पापलकर की 25वीं मानस कन्या का बुलढाणा के आशिष जांगिड के साथ विवाह होगा. यह विवाह समारोह 5 जुलाई की शाम 6 बजे सहकार विद्या मंदिर के सांस्कृतिक भवन में होगा. इसके लिए बुलढाणा अर्बन ने पहल की है. बाबा की इस मानस कन्या का कन्यादान जिलाधिकारी एस. राममूर्ति करेंगे और लडकी के मामा के रुप में पुलिस अधिक्षक अरविंद चावरिया रस्म अदा करेंगे.
शंकरबाबा की मानस कन्या दीपाली और आशिष यह दोनों मुकबधिर है. आशिष ने कुछ दिन पूर्व शंकरबाबा के आश्रम में भेंट दी. जीवन में जीवनसाथी अपने जैसा ही होना चाहिए, सुख दुख में साथ रहे इस वजह से आशिष ने दीपाली को जीवनसाथी के रुप में चुना. यह विवाह आश्रम में ही होन वाला था, परंतु शंकर बाबा व बुलढाणा अर्बन परिवार के संस्थापक अध्यक्ष राधेश्याम चांडक के बीच पिछले कई वर्षों से स्नेह के संबंध है. इस वजह से चांडक ने यह विवाह वधु मंडप में आयोजित करने का कहा. पूरी जिम्मेदार स्वीकार की. अब बुलढाणा अर्बन परिवार इस समारोह की तैयारी कर रहा है. इस विवाह समारोह में खासतौर पर राधेश्याम चांडक समेत बुलढाणा अर्बन परिवार के डॉ. सुकेश झंवर, कोमल झंवर समेत अमरावती स्थित श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे.