अमरावती

अनाथों के नाथ शंकरबाबा पापलकर ने दी शिवजी शिक्षण संस्था को भेंट

संस्था के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा डि-लीट की सर्वोच्च पदवी से सम्मानित होने के पश्चात आज पहली बार अनाथों के नाथ नाम से विख्यात जेष्ठ समाजसेवी शंकरबाबा पापलकर ने शिवजी शिक्षण संस्था को सद्इच्छा भेंट दी. इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले, सचिव शेषराव खाडे व संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया.
सद्इच्छा भेंट के दौरान शंकरबाबा पापलकर ने कहा कि शिक्षण महर्षी भाऊसाहब देशमुख व संत गाडगेबाबा के आर्शीवाद से मुझे यह सम्मान मिला है. मैं सिर्फ दो मिनट संस्था की सीढियों पर बैठने के लिए आया हूं. विद्यापीठ द्बारा मेरा किया गया सम्मान मैं भाऊसाहब देशमुख के चरणों में अर्पित करने के लिए मैं पुन: आऊंगा.
इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले व सचिव शेषराव खाडे ने शंकरबाबा पापलकर को डि-लीट की पदवी विद्यापीठ द्बारा प्रदान किए जाने पर शॉल व श्रीफल व ग्रंथ भेंट देकर सत्कार किया गया. इस समय संस्था के आजीवन सदस्य प्रभाकरराव फुसे, प्रसिद्धी प्रमुख डॉ. कुमार बोबडे, सुभाषराव पावडे, संस्था अधीक्षक जगदीश भांगे, गोविंद रोहणकर, संजय भोकसे, आशीष इखे, उपअभियंता वृषाली वानखडे, भावना गावंडे, नितिन कडू, मुरलीधर राजगुरु, गजानन बाखडे, गजानन गाभणे, नरेंद्र राजुरकर, सुनील कराले, नितिन काकड, सुनील जाधव, आशीष देशमुख, अर्जुन काकडे, सचिन अढाउ, गोपाल पवार, अरविंद कोनके, श्याम पिंजरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button