अमरावती

डी-लिट की पदवी प्रदान किए जाने पर शंकरबाबा का सत्कार

सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने किया सम्मानित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – हाल ही में अनाथों के नाथ नाम से विख्यात समाजसेवी शंकरबाबा पापलकर को संत गाडगेबाबा विद्यापीठ द्बारा डी-लिट की मानद पदवी प्रदान की गई थी. जिसमें राज्यपाल द्बारा नामित सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने शंकरबाबा पापलकर का उनके वझ्झर स्थित स्व. अंबादासपंत वैद्य मतिमंद-मूकबधिर बालगृह में पहुंचकर संत गाडगे बाबा की दशसूत्री तथा संविधान उद्देशिका प्रदान कर सत्कार किया.
इस अवसर पर शंकरबाबा पापलकर ने कहा कि, संपूर्ण विश्व को भगवान गौतम बुद्ध ने मानव कल्याण का मार्ग दिखाया है. शंकरबाबा ने आगे कहा कि, मेरे बालगृह के प्रवेशद्बार पर गौतम बुद्ध का संदेश लिखा है. वह संदेश घरों-घरों तक पहुंचना चाहिए तभी मानव कल्याण होगा. इस समय डॉ. मनीष गवई के साथ पूर्व आयएस अधिकारी विजय भेंडे, धनराज चक्रे, राजेंद्र इंगले, प्रभाकर मोहोड, प्राशिक मोहोड, बालाधन गावंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button