अमरावती

शंकर नगर मोक्षधाम का नामकरण किए जाने पर किया जाएगा

तीव्र आंदोलन, राजापेठ कृति समिति का पत्रकार परिषद में इशारा

अमरावती दि.21 – राजापेठ कृति समिति व्दारा आज राजापेठ स्थित शंकर नगर मोक्षधाम का नामकरण नगर सेवक बलदेव बजाज व्दारा प्रयास किए जाने के संदर्भ में पत्रकार भवन में पत्रकार परिषद का आयोजन पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड की अगुवाई में किया गया था.
पत्रकार परिषद में राजापेठ कृति समिति के सदस्यों ने बताया कि राजापेठ की स्थापना को 100 साल पूरे हो चुके है. परिसर के विस्तार को देखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए अपनी जमीन दान देकर राजापेठ यहां नागरिकों व्दारा मोक्षधाम का निर्माण करवाया गया था. कालांतर में इस परिसर में शंकर नगर सोसायटी स्थापित पर 60 साल पहले आराध्य दैवत शंकर जी के नाम पर शंकरनगर मोक्षधाम की स्थापना की गई. हिंदू धर्म के आराध्य भगवान शंकर के नाम पर मोक्षधाम का नामकरण किया गया था.
इस मोक्षधाम से राजापेठ, शंकर नगर, एकनाथ विहार, एकनाथपुरम, शिवछाया कॉलोनी, गुरुकृपा कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी, एकवीरा नगर, सुशील नगर झोपडपट्टी, स्टेट बैंक कॉलोनी, नरहरी नगर, प्रभात कॉलोनी की नागरिकों की भावना जुडी हुई है. किंतु पिछले कुछ दिनों से जनप्रतिनिधियों व्दारा मोक्षधाम का नाम बदलने का प्रयास किया जा रहा है. दो महीने के पश्चात मनपा के चुनाव है जिसमें स्थानीक नगरसेवक बलदेव बजाज जिन्होंने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में साधी नाली भी नहीं बनाई और संतो के नाम का उपयोग कर राजनीति करने का प्रयास कर रहे है. सभी धर्मो व्दारा संतों का आदर सत्कार किया जाता है. लेकिन कुछ नेता संतों के नाम पर राजनीति कर रहे है अगर शंकर नगर मोक्षधाम का नाम बदला गया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा ऐसा इशारा राजापेठ कृति समिति व्दारा पत्रकार परिषद में दिया गया.

Related Articles

Back to top button