कल से विधायक हिंद केसरी मैदान शंकर पट स्पर्धा
विदर्भ में पहली बार श्रीक्षेत्र बहिरम यात्रा में आयोजन
* 10 को पुरस्कार वितरण समारोह
अमरावती/दि.7-अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे की पहल से सतपुड़ा की वादियों में स्थित प्रसिद्ध श्री क्षेत्र बहिरम यात्रा महोत्सव में विधायक हिंद केसरी जंगी शंकर पट स्पर्धा का आयोजन किया गया है. 8 जनवरी को भाजपा जिलाध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रवीण तायडे, प्रताप अडसड, रवि राणा, केवलराम काले, राजेश वानखडे, सुलभा खोडके की उपस्थिति में शंकरपट का उद्घाटन होगा. 10 जनवरी को पुरस्कार वितरण होगा. विजेता को विभिन्न मान्यवरों की उपस्थिति में हिंद केसरी मैदान के रूप में 11 लाख रु. का पुरस्कार वितरित किया जाएगा.
आयोजकों ने बताया कि, विदर्भ में पहली बार ही आयोजित विधायक हिंद केसरी मैदान शंकरपट स्पर्धा में अमरावती जिले समेत अन्य जिलों से बैलजोड़ियां शामिल होंगी. विशेष रूप से छत्रपति संभाजी नगर के गणेश पलशिकर और दापोरी के चरण खराशे द्वारा घड़ी का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में चांदूर बाजार के तहसीलदार राम शेलके, अचलपुर के पुलिस उपविभागीय अधिकारी बलवंत अरखराव, भाजपा पदाधिकारी गजानन कोल्हे, ग्रामीण उपाध्यक्ष सुधीर रसे, मुरली माकोडे, आनंद अहीर, भाजपा अचलपुर मंडल के शहर अध्यक्ष कुंदन यादव, तहसील अध्यक्ष विशाल काकड, पूर्व पार्षद अभय माथने, रूपेश ढेपे, सुखदेव पवार, प्रवीण तोंडगांवकर, नीलेश नागापुरे, मनोहर सुने, अक्षरा बहाणे, विलास तायवाडे, संजय थेलकर, वनश्री देशपांडे, विनीता धर्मा, बालासाहब सोनार, रितेश नवले, नयना जोशी, जयश्री पंडागले, संगीता भागवत आदि उपस्थित रहेंगे. इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य, कार्यकारी समिति प्रयासरत हैं.