अमरावतीमहाराष्ट्र

तामसवाडी व लखापुर फाटा में शंकर पट कल से

विविध गुटों को लाखों के पुरस्कार

दर्यापुर/दि.17-किसान हित समारोह के रूप में शंकर पट को पहचाना जाता है. बैलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने वाले शंकट पट का आयोजन दर्यापुर में दो स्थानों पर किया है. तहसील के तामसवाडी फाटा में 18 से 20 फरवरी तक शंकट पट का आयोजन गोपाल पाटील अरबट मित्र परिवार की ओर से किया है. छत्रपति शिवाजी महाराज शंकर पट में जनरल गट, क गट, व गावगाडा गट शामिल है. जनरल गट के लिए 61 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार रखा गया है. तथा क गट के लिए 41 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार रहेगा. और गावगाडा गट के लिए 12 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा. करीब 6 लाख रुपए के पुरस्कार तामसवाडी के शंकर पट में दिए जाएंगे. इस पट के समालोचक के रूप में घडी सम्राट राजूभाऊ मंदाडे काम देखेंगे. तथा 20 व 21 फरवरी को अमरावती रोड से सटे लखापुर फाटा में दर्यापुर तहसील की ओर से भव्य शंकर पट का आयोजन किया है. इसमें जनरल गट, क गट, व गावगाडा गट, ऐसा आयोजन होकर जनरल गट के लिए करीब 51 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार रखा गया है, तथा क गट के लिए 31 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. और गावगाडा गट के लिए 7 हजार रुपए का पुरस्कार रखा गया है. इस शंकर पट के समालोचक घडी सम्राट उल्हास भाऊ दाभाडे काम देखेंगे. इस शंकर पट में बैलगाडा मालिकों ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर शंकट पट की शोभा बढाने का आह्वान दोनों पट आयोजकों की ओर से किया गया है.

Back to top button