चांदूरवाडी में रोमांचक रहा शंकर पट
डॉ.नीलेश विश्वकर्मा के हाथों बैलजोडी पूजन से शुरुआत
* जय हिंद क्रीडा प्रसारक मंडल का आयोजन
चांदुर रेल्वे/दि.30– जय हिंद क्रीडा प्रसारक मंडल की ओर से चांदूरवाडी में आयोजित भव्य शंकरपट स्पर्धा की रोमांचक शुरुआत चांदूरवाडी परिसर के प्रांगण पर हुई है. मंडल के अध्यक्ष तथा वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीलेश विश्वकर्मा के हाथों बैलजोडी पूजन कर शंकरपट की शुरुआत की गई. पहले दिन कई नामी बैलजोडियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की. हजारों की संख्या में किसान बंधु अपनी बैलजोडी के साथे चांदूर शहर में दाखिल हुए है. डॉ.नीलेश विश्वकर्मा के पहल से तहसील के समीपस्त चुद चांदूर वाडी परिसर में भव्य शंकर स्पर्धा का आयोजन गया.स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर डॉ.विश्वकर्मा ने विधिवत शंकरपट का तथा बैलजोडी का पूजन किया. इस अवसर पर मंडल के मार्गदर्शक डॉ. गणेश वर्हाडे, आयोजन समिति के सदस्य पंकज वानखडे, प्रशांत बोबडे, केशव केने, श्रीकांत भोयर, प्रवीण मोहोड, मिथीलेश विश्वकर्मा, अमोल भैसे, अजय चौधरी, पवन म्हस्के, विवेक आसोले, राजीक शेख, अनंत कडूकार, बुरान बोहरा, प्रवीण खेरकर, सुनील सोनोने समेत अन्य पदाधिकारी तथा नियोजन समिती सदस्यों की उपस्थिति रहीं. कार्यक्रम दौरान जय हिंद मंडल की ओर से समाज के विविध क्षेत्र के मान्यवरों का सत्कार किया गया. इनमें थानेदार सतिश पाटील, कपिल मिश्रा, जुराहर खॉ पठाण, अमर काले, रंगराव चौधरी, सोनू शेख, विजयराव देशमुख, भूषण ठाकरे, सुनील मुले, प्रमोद बिजवे, नरेश गिरपुंजे, नेवारे, योगेश नेवारे, विजय राऊत, अलिम पटेल, अमोल गोडे, अक्षय नन्नावरे, बंडू मेश्राम, बलवंत सरदार, स्वप्नील पाटील, दीपक झरे, गिरी मेजर, योगेश कडुकार, मनोहर राऊत, अरविंद केने, बबलू वैद्य, बाबू भुसारी, संतोष खरपे, अनंत लंगडे, प्रफुल्ल गावडे, सुरेश यादव, ज्ञानेश्वर भोयर, संदीप तिरपुडे, वसीम पठाण का सम्मान सम्मानचिह्न व दुपट्टा देकर किया गया.
किसानों का मनोबल बढाने आयोजन
शंकरपट का उद्घाटन करते हुए डॉ.नीलेश विश्वकर्मा ने किसानों ने संवाद किया.उन्होंने कहा कि, किसान यह का मजबूत हिस्सा है. किसानों की तरफ आज बडे-बडे नेताओं व सरकार की अनेदखी हो रही है. किसानों के बच्चे रोजगार के लिए भटक रहे है. किसानों को पहले जैसा सम्मान नहीं मिल रहा. उनकी समस्या की ओर अनदेखी होने से किसान टूट चुका है. इस गंभीर विषय पर ध्यान केंद्रीत कर किसानों का मनोबल बढाने के लिए मंडल ने यह आयोजन किया है. शंकरपट के निमित्त किसानों को सम्मान देने का काम हम कर रहे है. यहीं हमारी संस्कृति है, ऐसा डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने कहा.