प्रतिनिधि/ ३०
.
तलवेल- राज्य शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. इन परीक्षा परिणामों में तलवेल के शंकर विद्यालय के छात्रों ने अपनी सफल परंपरा को बरकरार रखा है. परीक्षा परिणामों में शंकर विद्यालय का नतीजा शतप्रतिशत रहा है. बाबाराव सार्वजनिक शिक्षा संस्था से ऋतुजा पाचपोर ने ९५ फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. शंकर विद्यालय से ४७ छात्रों ने परीक्षा में सहभाग लिया था. जिसमें से सभी छात्र उत्तीर्ण हुए है. विद्यालय से प्राविण्यता श्रेणी में २६, प्रथम श्रेणी में ११, दूसरी श्रेणी में ८ और पास श्रेणी में दो छात्र उत्तीर्ण हुए है. बाबाराव शिक्षा संस्था अंतर्गत संचालित तलवेल के शंकर विद्यालय से ऋतुजा पाचपोर ने ९५, राही भेंडे ने ८९, कार्तिका भोकसे ने ८८, दीप वैद्य ने ८७.४०, स्नेहल मालवे ने ८६.६०, श्रृति डोंगरे ने ८६.४०, कोर्तिक मोहोड ने ८६.४०, श्रृति काले ने ८६.२०, वैष्णवी वाटाणे ने ८६.२०, सानिका कुरहाडे ने ८६, सारिका डरांगे ने ८३.६९, सार्थक देशमुख ने ८३.२०, अरिन वाकोडे ने ८२.४०, आंचल चौधरी ने ८२, नयन पटेल ने ८१.८०, ओम चोपर ने ८१, सलोनी रावेकर ने ८०.६०, सोनाली कुलट ने ८०.४०, गायत्री मेहरे ने ७९.२०, अर्थव गोसावी ने ७९.२०, राधिका मेटकर ने ७८.८०, सिद्धांति भोकसे ने ७८.६०, वेदिका कडू ने ७७.६०, यश मनोहरे ने ७७.६०, सोनाली कुर्हाडे ने ७७.६०, पूनम बावनथडे ने ७५.६० फीसदी अंक प्राप्त किए है.