अमरावती

शंकराचार्य रामराजेश्वर का शहर में आगमन

ग्राम जोडो अभियान के सदस्यों व भाविकों ने किया स्वागत

अचलपुर/दि.3 – रुख्मिणी पीठ कौंडण्यपुर के पीठाधीशवर रामराजेश्वर ओमकारेश्वर से अमरावती एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अचलपुर से प्रस्थान कर रहे थे. जिसमें अचलपुर के भाविक भक्तों ने रामराजेश्वर माऊली का जोरदार स्वागत किया.
अमरावती यहां एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उस कार्यक्रम में सम्मिलीत होने के लिए महाराज ओमकारेश्वर से सनावद, खंडवा, डेढतलाई, कमलखार, टिट्वा, धारणी, हरिसाल, परतवाडा होते हुए अचलपुर पहुंचे. जहां ग्राम जोडो अभियान के सदस्यों व भाविकों ने उनका स्वागत किया.

Back to top button