अमरावतीमहाराष्ट्र

शंकरबाबा पापलकर व डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम को मिलेगा डी. लिट सम्मान

रातुम नागपुर विद्यापीठ ने राजभवन भेजा प्रस्ताव

नागपुर /दि.3– अनाथों का नाथ कहे जाते वरिष्ठ समाजसेवी शंकरबाबा पापलकर तथा विश्व प्रसिद्ध मेंदू रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम को डी. लिट की उपाधि से सम्मानित करने से संबंधित प्रस्ताव राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ द्वारा राज्यपाल के पास भेजा गया है. रातुम नागपुर विद्यापीठ की सिनेट बैठक के दौरान यह जानकारी कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे द्वारा दी गई.
गत रोज संपन्न हुई विद्यापीठ की सिनेट बैठक में सदस्य एड. मनमोहन बाजपेयी ने समाजसेवी पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर को मानद डी. लिट प्रदान करते हुए विद्यापीठ द्वारा सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा. साथ ही इस समय विख्यात मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम का भी विद्यापीठ की ओर से सम्मान किये जाने का सुझाव दिया गया. जिस पर विद्यापीठ की ओर से सकारात्मक प्रतिसाद मिला. साथ ही इस समय कुछ सदस्यों ने डॉ. रवींद्र कोल्हे व डॉ. स्मीता कोल्हे दम्पति का भी डी. लीट की उपाधि प्रदान कर उनका सम्मान करने का निवेदन किया. इस पर भी विद्यापीठ ने सकारात्मक भूमिका दर्शायी और कहा कि, इस वर्ष शंकरबाबा पापलकर व डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम को मानद डी. लीट पदवी प्रदान करने का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.
इस समय कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे ने कहा कि, मानद डी. लिट प्रदान करने का अधिकार राज्यपाल के पास होता है. जिसके लिए राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजना पडता है. ऐसे में राज्यपाल की अनुमति से ही पूरी कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button