अनाथों के नाथ शंकरबाबा पापलकर ने फीता काटकर ‘वीरसा रेस्ट्रो’ का किया शुभारंभ
इस शानदार समारोह के अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, जगदीश गुप्ता समेत अनेक मान्यवर रहे उपस्थित
अमरावती/दि.27– पिछले अनेक सालों से होटल व्यवसाय में निरंतर सेवा देने वाले सलूजा परिवार व्दारा शहरवासियों के लिए ईगल व न्यू ईगल रेस्टारेंट के बाद बडनेरा रोड पर ‘वीरसा रेस्ट्रो’ की शुरुआत की गई है. मंगलवार को शानदार समारोह में सुरेंद्रसिंह सलूजा और अनाथों के नाथ शंकरबाबा पापलकर के हाथों सांसद नवनीत राणा, सांसड डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली की प्रमुख उपस्थिति में फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया.
विख्यात होटल व्यवसायी बिट्टू सलूजा और नमनदीप सलूजा व्दारा बडनेरा रोड पर शुरु किए गए ‘वीरसा रेस्ट्रो’ के उद्घाटन अवसर पर वाहे गुरु की असीम कृपा प्राप्ती हेतु अखंड पाठ साहिब प्रारंभ किया था. जिसका मंगलवार को दोपहर 12 बजे समापन हुआ. 32 हजार स्क्वेयर फुट निर्मित इस भव्य ‘वीरसा रेस्ट्रो’ में 2 हजार स्क्वेयर फीट का सिग्नेचर रेस्टारेंट हॉल, 5 हजार स्क्वेयर फीट का ग्रीन वेली जहां ओपन गार्डन रेस्टारेंट, 6 हजार स्क्वेयर फीट का पॉम ट्री लॉन, सफायर बैंक्वेट हॉल, 2 कैफे, ‘मचान’ ओपन टेरेस्ट रेस्टारेंट के माध्यम से ग्राहकों को वेेज के साथ नॉनवेज में ओरिएंटल, थॉय, इटालियन, कॉन्टिनेटल, जापनिज क्यूझिंग जैसे लाजवाब खाद्य पदार्थो का स्वाद चखने मिलेगा. सलूजा परिवार ने वर्ष 1990 में रेलवे स्टेशन चौक स्थित होटल ईगल से शुरुआत कर 35 साल में होटल व्यवसाय में शहरवासियों को निरंतर सेवा देते हुए अब बडनेरा रोड पर टाटा मोटर्स के पास शानदार ‘वीरसा रेस्ट्रो’ का निर्माण किया है. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बने इस रेस्टरा में बने दो कैफे हर दिन 3 घंटे के लिए खुले रहेंगे. इसका समय दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक रहेगा. यहां कमर्शियल मिटिंग, किटी पार्टी जैसे आयोजन किए जा सकेंगे. इसके अलावा होटल परिसर में 12 हजार स्क्वेयर फुट में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को पारिवारिक माहौल में उद्घाटित हुए ‘वीरसा रेस्ट्रो’ के शुभारंभ अवसर पर नमनदीप सलूजा के साथ ईगल होटल के संचालक रवींद्रसिंह उर्फ बिट्टू सलूजा, डॉ. नवनीतसिंह सलूजा, गुरुजाससिंह सलूजा व सलूजा परिवार को शहर की विधायक सुलभा खोडकेे, राकांपा नेता संजय खोडके, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रदीप चढ्ढा, रक्तदान समिति के महेंद्र भूतडा, पुरुषोत्तम बजाज, अनिल माधोगडिया, पूनम इलेक्ट्रानिक के अनिल अग्रवाल, नितिन चांडक, पूर्व महापौर विलास इंगोले, भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, बकुल कक्कड, युवा स्वाभिमान के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, डॉ. राजेंद्रसिंह अरोरा, डॉ. योगेश झंवर, डॉ. माधुरी चेंडके, दीपसिंह बग्गा, बलदेवसिंह बग्गा, डॉ. नितिन सेठ, नितिन देशमुख, रोशनलाल हबलानी, डाली सेठ, सुरेंद्र पोपली, हरीश सुंदरानी, विजय खंडेलवाल, एड. आकाश मोहता, सोनू रुंगटा, विजय लुल्ला, गोपाल राठी, राजू बग्गा, संतोष बद्रे, नितिन कदम, श्याम शर्मा, मनीष डागा, सीमेश श्राफ, कैलाश पुंशी, रशमी नावंदर, गोपाल बजाज, प्रशांत पनपालिया, प्रशांत वानखडे, संजय तीर्थकर, सुनील राणा, पूरणलाल हबलानी, लक्ष्मण हबलानी, जीतेंद्र दोशी, विनोद सामरा, कैलाश गिरुलकर, पप्पू गगलानी, महेश गट्टाणी समेत शहर के अनेक व्यवसायी, प्रतिष्ठित नागरिक व समाजसेवियों ने उपस्थिति दर्ज कर सलूजा परिवार को शुभकामनाएं दी.