शंकरबाबा की मानस कन्या को जिला अस्पताल में मिला नवजीवन
जैबुन्निसा पापलकर के स्वास्थ्य में सुधार
अमरावती/दि.12 – वझ्झर स्थित स्व. अंबादासपंत वैद्य दिव्यांग व अनाथ बालगृह में रहने वाली जैबुन्निसा नामक बच्ची की तबीयत बिगड जाने के चलते उसे स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था. जहां पर शंकरबाबा पापलकर की मानस कन्या के लिए तमाम चिकित्सा सुविधा सहित रक्त भी उपलब्ध कराया गया. जिसके चलते अब जैबुन्निसा के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो गया है और उसे नवजीवन मिला है. ऐसे में शंकरबाबा पापलकर ने जैबुन्निसा की सहायता के लिए आगे आए सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
जानकारी के मुताबिक जैबुन्निसा की तबीयत बिगडने पर उसे सबसे पहले अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर हव्याप्रमं की सचिव माधुरी चेंडके व जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले के प्रयासों से जैबुन्निसा को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई. 8 जुलाई को तबीयत बिगड जाने पर जैबुन्निसा को रक्त की सख्त जरुरत थी और सभी के प्रयासों से उसे 7 बोतल रक्त उपलब्ध कराया गया. जैबुन्निसा के भोजन की व्यवस्था बिट्टू सलूजा व हुजेफा गोरेवाला द्बारा की गई. साथ ही अस्पताल के छूट्टी मिलने पर जैबुन्निसा को बिदाई देने हेतु डॉ. दिलीप सौंदले, अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक डॉ. नरेंद्र सोलंके, मनसोपचार विशेषज्ञ डॉ. अमोल गुल्हाने, डॉ. प्रखर शर्मा तथा प्रीति मोरे, योगेश पानझडे, प्रमोद भक्ते, ज्योति सांगले, लता सिरसाट व रौराले आदि उपस्थित थे.