अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूरवाडी में सोमवार से शंकरपट स्पर्धा का आयोजन

जयहिंद क्रीडा प्रसारक मंडल का आयोजन

* डॉ. नीलेश विश्वकर्मा के प्रसास, किसानों का होगा सम्मान
चांदूरवाडी/दि.29– चांदूर रेलवे से सटकर स्थित चांदूरवाडी में 29 से 31 जनवरी तक भव्य शंकरपट स्पर्धा का आयोजन जयहिंद क्रीडा प्रसारक मंडल की तरफ से किया गया है. इस शंकरपट का उद्घाटन सोमवार को होगा. नागरिकों को तीनों दिन इस भव्य आयोजन तथा विविध कार्यक्रमों का लाभ लेने का आवाहन मंडल के अध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने किया है.

सामाजिक तथा क्रीडा क्षेत्र में पिछले कुछ दशक से लगातार कार्यरत रहने वाले जयहिंद क्रीडा प्रसारक मंडल ने अब तक अनेक उपक्रम आयोजित किए है. इसमें सामाजिक सहायता के उपक्रम से लेकर विविध क्रीडा तथा सांस्कृतिक उपक्रमों का समावेश है. इस वर्ष मंडल ने महाराष्ट्र के किसान संस्कृति के अविभाज्य घटक रही शंकरपट स्पर्धा का आयोजन किया है. सोमवार 29 जनवरी को चांदूर रेलवे से कुर्‍हा रोड के चांदूरवाडी परिसर में इस शंकरपट स्पर्धा का आयोजन किया गया है. यह स्पर्धा 31 जनवरी तक चलेगी. जिसमें शंकरपट के अलावा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसमें किसान तथा बैलजोडी संचालक का सत्कार, गौचालकों का सत्कार, बैलगाडी हांकने वाले का सत्कार के साथ ही समाज में विविध क्षेत्र में कामकरने वाले लोगों का भी सत्कार किया जाने वाला है. इस कार्यक्रम के दौरान शाम को कीर्तनकार सोपान कनेरकर के हरीनाम संग कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस भव्य आयोजन का लाभ परिसर के किसान, खेतिहर मजदूर, कामगार तथा शंकरपट प्रेमी नागरिकों को बडी संख्या में लेने का आवाहन जयहिंद क्रीडा मंडल के अध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा सहित मंडल के मार्गदर्शक प्रा. दीपक डहाने, डॉ. प्रकाश विश्वकर्मा, डॉ. गणेश वर्‍हाडे व आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज वानखडे, प्रशांत बोबडे, केशव केने, श्रीकांत भोयर, प्रवीण मोहोड, मिथीलेश विश्वकर्मा, अमोल भैसे, अजय चौधरी, पवन म्हस्के, विवेक आसोले, राजीक शेख, अनंत कडूकार, बुरहान बोहरा, प्रवीण खेरकर, सुनील सोनोने आदि सहित अन्य पदाधिकारी तथा नियोजन समिति सदस्यों की तरफ से किया गया है.

* लाखों के पुरस्कार
29 से 31 जनवरी के दौरान चलने वाले इस शंकरपट में जयहिंद क्रीडा मंडल की तरफ से लाखों रुपए के पुरस्कार दिए जाने वाले हैं. इसमें सर्वसामान्य ‘अ’ गुट से प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्बितीय 31 हजार और तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए रखा गया है. साथ ही 15 बैलजोडी के लिए हजारों रुपए के पुरस्कार वितरीत किए जाने वाले हैं. इसी तरह ‘ब’ गुट से 21 हजार प्रथम, 15 हजार द्बितीय तथा 11 हजार ुरुपए का तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा. गांव गुट से भी 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

Back to top button