अमरावती

राणा-गोविंदा से गूंजा शंकरपट

शुक्रवार के पट पर 6 सेकंड 55 अंक लेकर जोडी रही अव्वल

तिवसा /दि.25– रविराज देशमुख मित्र परिवार की तरफ से तिवसा में आयोजित राज्यस्तरीय किसान शंकरपट में राणा-गोविंदा बैलजोडी ने 6 सेकंड 55 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. गुरुवार को शंकरपट का उद्घाटन किया गया.
वाशिम के आतिश शर्मा नामक किसान की राणा-गोविंदा बैलजोडी से पहला दिन गूंजा. महाराष्ट्र समेत गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश राज्य से कुल 300 बैलजोडी ने शंकरपट में प्रवेश निश्चित किया. स्पर्धा में शामिल हुए किसानों ने अपनी बैलजोडी का शानदार प्रदर्शन किया. इसमें बाभुलगांव निवासी साहबराव पाटिल के हिवर्‍या-लक्ष्या ने 6.67, चेचरवाडी निवासी योगेश देशमुख के फायटर-देवा ने 6.86 तथा बैतूल निवासी मिसूर राठौड के शिव-गुुरु नामक बैलजोडी ने 6.99 सेकंड लेते हुए स्पर्धा में रोमांचकता बढाई. इस शंकरपट का आनंद लेने के लिए परिसर के किसानों की भारी भीड उमड पडी थी.

* किसानों को निराशा से बाहर निकालने का प्रयास
किसानों को निराशा से बाहर निकालने के लिए और उनका उत्साह बढाने के लिए किया गया यह छोटा सा प्रयास है. इस अवसर पर राज्यस्तरीय किसान शंकरपट का आयोजन किया गया. अब राष्ट्रीयस्तर की स्पर्धा आयोजित की जाएगी.
– रविराज देशमुख,
उपाध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश

Related Articles

Back to top button