अमरावती/ दि.24 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सवी वर्ष के अवसर पर पूरे देश, सभी जिले में विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में अमरावती शहर में भी 22 फरवरी को ‘शंखनाद जागर छात्र नेतृत्वाचा’ सम्मेलन आयोजित किया गया. इस विद्यार्थी सम्मेलन में अमरावती शहर के सभी महाविद्यालयों से 1 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्शाई.
कार्यक्रम के उद्घाटन में प्रमुख अतिथि के रुप में सुविख्यात प्रसिध्द मराठी सिने अभिनेता भूषण कडू, मुख्य वक्ता के रुप में अभाविप के विदर्भ प्रांत अध्यक्ष प्रा. नितीन गुप्ता, प्रमुख मेहमान के रुप में डॉ. सिकंदर अडवानी, स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ. विनित साबू, महानगर अध्यक्ष डॉ. श्याम मुंजे, महानगर मंत्री सावनी सांधेकर उपस्थित थे. इस दौरान अमरावती शहर की शैक्षणिक स्थिति और वर्तमान सामाजिक परिस्थिति ऐस दो विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के छिपे कला गुणों को बढावा देने के लिए मंच उपलब्ध कराया गया. इस दौरान सांस्कृतिक भवन से पंचवटी चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति परिसर में जाहीर सभा ली गई. इस समय महानगर सहमंत्री ऋषिकेश चौधरी, कार्यक्रम मंत्री शिवाणी भेंडारकर, नांदगांव पेठ भाग मंत्री प्रेम वैराले, सलोनी त्रिवेदी, सावनी सांभेकर ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.