अमरावतीमुख्य समाचार
अमरावती की शांता टवानी लापता

अमरावती/दि.17- सीहोर गई अमरावती की शांता टवानी लापता हो जाने की जानकारी समाज माध्यम पर वायरल मैसेज में उनके फोटो के साथ दी जा रही है. ऐसे ही अहमदनगर जिले की श्रीमती रेणुका बंग के भी कल शाम से लापता हो जाने की खबर है. उनके बेटे और बेटी के संपर्क नंबर वायरल हुए है.