अमरावती

शांतनु परोडे का एच-सोशल क्रिएटर के टॉप 11 फाइनलिस्ट में चयन

ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित एच-सोशल क्रिएटर के दूसरे संस्करण के फाइनल का आयोजन किया. जिसमें अमरावती के एक छात्र ने अपना आइडिया पेश किया. एच-सोशल क्रिएटर एक सोशल इनोवेशन प्रोग्राम है. जिसकी शुरुआत सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ भारत एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनोवेटिव आइडिया दे सकने वाली युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. 11 फाइनिलिस्ट आइडिया में शांतनु रविन्द्र परोडे ने अपना आइडिया फ्लावर टू फ्यूल पेश किया. उनका आइडिया इस बात पर आधारित है कि कचरे में फेंके जाने वाले फूलों को इकट्ठा कर के ऊर्जा बनाई जाये. इसके लिये कम लागत वाली ब्रिकेट्स जैसी तकनीक अपनाई जा सकती है. जिसे कुछ बाइंडर के जरिये तैयार किया जा सकता है. इस आइडिया को ज्यूरी के सदस्यों और एच सोशल क्रिएटर अवाड्स के फाइनल के दौरान उपस्थित रहे लोगों व्दारा काफी सराहा गया.
एच-सोशल क्रिएटर 2020 के ग्रैंड फिनाले के मौके पर एचएमआईएल के एमडी व सीईओ एस.एस. किम ने कहा कि एच-सोशल क्रिएटर के दूसरे संस्करण के साथ ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का लक्ष्य भारत के युवाओं व भविष्य की अगुआ पीढ़ी को सामाजिक बदलाव के लिये आइडिया तैयार करने, उसे डेवलप करने और उनका व्यवहारिक समाधान लागू करने की दिशा में प्रयासरत है. हम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे के शांतनु परोडे ने सामाजिक बदलाव का आइडिया देकर एच-सोशल क्रिएटर 2020 के टॉप 11 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने निमित्त किम ने शांतनु परोडे को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों का उत्साह और नये आइडिया को विकसित करने की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की उनकी ललक से एक बेहतर दुनिया का निर्माण होगा.

Related Articles

Back to top button