अमरावती

रिद्धपुर के शरदचंद्र बिडकर राष्ट्रीय शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित

मोर्शी/दि.5– वसंतराव नाईक विद्यालय काटसूर के शिक्षक शरदचंद्र बिडकर को कला, क्रीडा, साहित्य, सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर साहित्य व काव्यमित्र प्रतिष्ठान पुणे की तरफ से संपन्न हुए कार्यक्रम में शिक्षक रत्न पुरस्कार से सपत्नीक शाल, श्रीफल, सम्मानपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में उद्योगपति, साहित्यीक व सामाजिक कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. बिडकर को इसके पूर्व अंकुर साहित्य पुरस्कार व सामाजिक कार्य में योगदान पर विविध पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. उन्होंने महानुभाव सम्प्रदाय में उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्हें प्राप्त हुए इस राष्ट्रीय पुरस्कार पर अखिल भारतीय महानुभव परिषद, साहित्य परिषद, अमरावती जिला शारीरिक शिक्षण विषय समिति व वंसतराव नाईक विद्यालय काटसूर के मुख्याध्यापक, सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन किया हैं.

Related Articles

Back to top button