अमरावतीमहाराष्ट्र

शरद गढीकर आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.7- शिक्षक दिन निमित्त गुरुवार 5 सितंबर को राज्य शासन की तरफ से राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए गए. मुंबई में हुए समारोह में अमरावती तहसील के चंद्रभानजी विद्यालय कुंड सर्जापुर के सहायक शिक्षक व दैनिक हिंदुस्थान परिवार के शरद गढीकर का शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, विधानसभा सभापति राहुल नार्वेकर के हाथों पुरस्कार, सम्मानचिन्ह व नकद राशि देकर सम्मान किया गया.
समाज की निस्वार्थ भावना से और निष्ठा से सेवा करनेवाले और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ काम करनेवाले शिक्षकों को उनके अंगीकृत काम में प्रोत्साहन देने और उनके गुणों का यशोचित सम्मान करने के मकसद से राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है. इसके मुताबिक वर्ष 2023-24 के राज्य शासन के क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले राज्य शिक्षण गुणगौरव पुरस्कार 2 सितंबर को राज्य के शालेय शिक्षा विभाग द्वारा घोषित किया गया है. इसमें प्राथमिक शिक्षण विभाग के 3 और माध्यमिक शिक्षण विभाग के एक ऐसे जिले के चार शिक्षकों का समावेश है. इन चारों शिक्षकों को गुरुवार 5 सितंबर को शिक्षक दिन के अवसर पर मुंबई में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अमरावती तहसील के चंद्रभानजी विद्यालय कुंड सर्जापुर के सहायक शिक्षक शरद गढीकर को माध्यमिक विभाग से आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर, विधानसभा सभापति राहुल नार्वेकर ने शरद गढीकर को शाल, श्रीफल, सम्मानचिन्ह, प्रमाणपत्र व नकद धनादेश प्रदान कर सम्मान किया. इस अवसर पर शरद गढीकर की पत्नी वैजश्री शरद गढीकर और बेटी ग्रिष्मा उपस्थित थे. शरद गढीकर को मिले इस पुरस्कार पर अनेकों ने उनका अभिनंदन किया है.

Back to top button