अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शरद पवार गुट ने जताया चुनाव आयोग के प्रति निषेध

राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी व चिन्ह का विरोध

इर्विन चौक पर की नारेबाजी
अमरावती/दि.8 – हाल ही में चुनाव आयोग व्दारा फैसला सुनाते हुए राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी व पार्टी चिन्ह का फैसला अजीत पवार गुट के पक्ष में सुनाया है. जिसके चलते शरद पवार गुट में काफी नाराजगी देखी जा सकती है और पुरे महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर शरद पवार गुट व्दारा निषेध आंदोलन किया जा रहा है. आज गुरुवार को स्थानीय इर्विन चौक के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला परिसर में राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) व्दारा चुनाव आयोग के निर्णय का निषेध किया गया व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
आज 8 फरवरी गुुरुवार को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला परिसर में राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) जिला व शहर कार्यकारिणी की ओर से निषेध आंदोलन किया गया. दोपहर 1 बजे किए गए आंदोलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग व केंद्र सरकार के खिलाफ नही चलेगी- नहीं चलेगी…, देश का नेता कैसा हो…., या गद्दाराचा कराचा काय…. जैसे नारे लगाकर निषेध जताया गया. निषेध आंदोलन में जिलाध्यक्ष सुनिल वर्‍हाडे, गणेश राय, महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, युथ अध्यक्ष विनेश अडतिया, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वहीद खान, अरुण पाटिल गावंडे, प्रकाश कोकाटे, डॉ. सुभाष तंवर, शाम परांजपे, भास्कर ठाकरे, कल्पना वानखडे, संगीता देशमुख, सुर्वणा कवडे, ममता उईके, सरला इंगले, छाया कडू, प्रभाकर गायकवाड, गजानन खांडोकर, काजल धंदर, सुनिता डोईफोडे, सुनंदा भुसारी( सरपंच), मो. सईद(भातकुली तालुका अध्यक्ष), आशा गवई,, निलेश गणवीर, अंबादास तायडे, मो. शहजाह कुरैशी, रौशन कडू, गोपाल भुयार रामकृष्ण गावंडे सहित जिले व शहर के कई तहसीलों के सरपंच, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button