अमरावतीमुख्य समाचार

रविवार को शरद पवार अमरावती में

राकांपा के फुले एग्रीकल्चर फोरम का अधिवेशन

* होटल गौरी इन में आएंगे कृषि तज्ञ
अमरावती/दि.20- राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार आगामी रविवार 23 अप्रैल को एक दिन के दौरे पर अमरावती पधार रहे हैं. वे नागपुर रोड स्थित गौरी इन में आयोजित महात्मा फुले एग्रीकल्चर फोरम के पहले अधिवेशन में मार्गदर्शन करेंगे. उनके साथ विपक्ष के नेता अजीत पवार, प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन, सांसद सुप्रिया सुले, डॉ. राजाराम देशमुख, प्रभाकर देशमुख और विधायक अशोक पवार, शेखर निकम भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी आज दोपहर होटल गौरी इन में आयोजित प्रेस वार्ता में संयोजक सुधीर पाटिल राउत तथा जिला संयोजक वरद इंगोले ने दी. इस समय राकांपा शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, डॉ. गणेश ठाकर, वसुधा देशमुख, डॉ. राजेश उभाड, सचिन हिवसे भी मौजूद थे.
सुधीर पाटिल ने बताया कि, फोरम प्रत्येक तहसील में 100 कृषि पदवीधरों को जोडकर किसान हित में काम करेगा. रविवार का सम्मेलन सुबह 11 बजे आरंभ होगा. अधिवेशन को सफल बनाने प्रभाकर देशमुख, सचिन हिवसे, एड. धनंजय तोटे, तेस्वी बारब्दे, शंतनु हिवसे आदि भी प्रत्यनशील है.
सुधीर पाटिल के अनुसार विशेषज्ञों की सलाह लेकर खेती का नियोजन करना और उसके क्रियान्वयन पर जोर देना, आत्महत्या रोकने विशेष प्रयत्न कर व्यावसायीक प्रशिक्षण देना, मार्केट चेन बनाना, फसलों का हमी भाव तय करना, खाद, बीज और दवाईयां उपलब्ध करवाना आदि विविध 17 मुद्दों पर हुए फोरम काम करेगा. अधिवेशन में 1500 कृषि पदवीधर सहित लगभग 2 हजार लोग सहभागी होने की जानकारी भी पाटिल ने दी.

Related Articles

Back to top button