अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शरद पवार भ्रष्टाचार के सरदार, तो फिर अजीत पवार कौन?

विधायक बच्चू कडू का अमित शाह से सवाल

अमरावती/दि.23– पुणे में हुए भाजपा के महाअधिवेशन में उपस्थित नेता और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शरद पवार को निशाना बनाया था. शरद पवार भ्रष्टाचार के सरदार रहने का आरोप उन्होंने किया था. इसी वक्तव्य पर से राज्य के राजनीति गरमा गई है. शरद पवार को भ्रष्टाचार का सरदार कहने पर विधायक बच्चू कडू ने अमित शाह पर टिप्पणी की है. शरद पवार यदि भ्रष्टाचार के सरदार है, तो फिर राज्य की महायुति में शामिल अजीत पवार कौन है? ऐसा सवाल कडू ने किया है.
अमित शाह ने शरद पवार बाबत किए वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए बच्चू कडू ने कहा कि, यदि शरद पवार सरदार है, तो फिर अजीत पवार कौन? ऐसा लोग पुछेंगे. कदाचित अमित शाह यह भूल गए होगे. वे अनेक बार गलत वक्तव्य करते है और फिर वही वक्तव्य मुसीबत हो जाता है. कडू ने कहा कि, राजनीति में सत्ता महत्व की हो गई है. पिछले 5 साल में सत्ता महत्व की, फिर वह कैसे भी मिले, ऐसी नीति अपनाई है. शरद पवार यह कोई कच्चे खिलाडी नहीं है. इस कारण वे भाजपा में जाएगे, ऐसा नहीं लगता, ऐसा भी कडू ने कहा. भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए की गई मोर्चाबंदी बाबत बच्चू कडू ने कहा कि, हम यदा-कदा पर विश्वास नहीं रखते. दूध का दूध और पानी का पानी यह मतदाता अक्तूबर माह में दिखा देगे. दिवाली की मिठाई कौन खाएगा यह कहने में कोई अर्थ नहीं है, ऐसा भी बच्चू कडू ने इस अवसर पर कहा.

Related Articles

Back to top button