अमरावतीमुख्य समाचार

कल बच्चू कडू से हो सकती है शरद पवार की मुलाकात

राकांपा सुप्रीमो पवार हैं दो दिन के अमरावती दौरे पर

अमरावती/दि.27 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार इस समय दो दिन के लिए अमरावती जिले के दौरे पर है. जिसके पहले दिन वे देश के प्रथम कृषि मंत्री डॉ. पंजाबराव देशमुख की 125 वींं जयंती के निमित्त भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंच साझा करते दिखाई दिये. वहीं इसी दौरे के दूसरे दिन वे राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेहद नजदीकी माने जाते विधायक बच्चू कडू से भी मुलाकात कर सकते है, ऐसी जानकारी है.
सूत्रों के मुताबिक कल गुरुवार 28 दिसंबर को शरद पवार परतवाडा जाएंगे तथा इसी दौरान विधायक बच्चू कडू के कुरल पूर्णा स्थित निवासस्थान पर भी भेंट देंगे. इस जानकारी के सामने आते ही सभी की निगाहे दोनों नेताओं की संभावित मुलाकात की ओर लग गई है. साथ ही इसे लेकर अभी से ही कयास भी लगाये जाने लगे है.

Back to top button