22 को आएंगे शरद पवार, उद्धव ठाकरे भी आने वाले है
राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को भी लाने के प्रयास
अमरावती/दि.12 – अमरावती लोकसभा के लिए महाविकास आघाडी अपने उम्मीदवार बलवंत वानखडे को जीताने के लिए पूरी तरह एकजुट और प्रयासरत दिखाई दे रही है. महाविकास आघाडी की पार्टियां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, शिवसेना उबाठा और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस अपने उम्मीदवार बलवंत वानखडे को जीताने के लिए जबर्दस्त रुप में जुटी हुई है.
बलवंत वानखडे का चुनावी नियोजन कर रही कांग्रेस पार्टी के नेता चाहते है कि, महाविकास आघाडी में शामिल तीनों पार्टियों के सर्वोच्च नेता अमरावती में आये. 22 अप्रैल को राष्ट्रवादी कांग्रेस के सर्वेसर्वा शरद पवार अमरावती आ रहे है. शरद पवार का सांस्कृतिक भवन में तीनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का सम्मेलन हो सकता है. उद्धव ठाकरे ने भी अमरावती आने के लिए हामी भर दी है. उद्धव ठाकरे के अमरावती दौरे को फिलहाल अंतिम रुप देना बाकी है. इस बीच कांग्रेस की जिले की नेता यशोमति ठाकुर यह भी चाहती है कि, कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी या कम से कम प्रियंका गांधी अमरावती लोकसभा चुनाव के लिए बलवंत वानखडे का प्रचार करने के लिए यहां आये. राहुल या प्रियंका गांधी का दौरा अभी तय नहीं है, लेकिन जिले के कांग्रेसी नेताओं को विश्वास है कि, यशोमति ठाकुर के प्रयासों से राहुल या प्रियंका अमरावती आ सकते है.