* सिल्वर ओक पर हुए हिंसक आंदोलन का जाहीर निषेध
अमरावती/ दि.9– राष्ट्रवादी सुप्रिमो शरद पवार के सिल्वर ओक निवास पर एसटी कर्मचारियों ने हिंसक आंदोलन किया. जिसके बाद राज्यभर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रास्ते पर उतर आयी. इसी श्रृंखला में अमरावती में भी एसटी कर्मचारियों के हिंसक आंदोलन का निषेध किया गया. शरद पवार विगत 50 वर्ष से एसटी कर्मचारियों के हित के लिए लड रहे है. एसटी कर्मचारियों की हडताल खत्म करने के लिए उन्होंने सरकार से कई बार चर्चा की. जिससे सरकार ने एसटी कर्मियों का आंदोलन खत्म करने की दिशा में कदम उठाना शुरु किया है. लेकिन एसटी कर्मियों को भडकाकर उनके माध्यम से शरद पवार के निवास स्थान पर हिंसक आंदोलन किया गया. जिसका निषेध करते हुए शरद पवार का अपमान नहीं सहेंगे यह इशारा राष्ट्रवादी नेता संजय खोडके ने दिया. आज पंचवटी चौराहे पर राष्ट्रवादी कांगे्रस ने चक्काजाम आंदोलन कर सडक पर टायर जलाए. जिससे इस मार्ग पर की यातायात बाधित हो गई थी.
राष्ट्रवादी कांगे्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधिमंडल समन्वयक संजय खोडके के नेतृत्व मे मुक आंदोलन किया गया. इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा को अभिवादन कर राष्ट्रवादी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने काले फिते लगाकर एसटी कर्मचारियों के हिंसक आंदोलन का निषेध किया. आंदोलन में पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, प्रदेश पदाधिकारी सुरेखा ठाकरे, डॉ. गणेश खारकर, प्रदीप राउत, प्रा.डॉ. प्रफुल्ल राउत, अरुण पाटिल गावंडे, प्रकाश नाना बोंडे, युवा कांग्रेस के निलेश शर्मा, प्रशांत धर्माले, सुशील गावंडे, महिला आघाडी जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, शहर अध्यक्ष सुचिता वनवे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, अविनाश मार्डिकर, अल्पसंख्याक विभाग शहर अध्यक्ष वहिद खान, अनिल ठाकरे, अजीत पटेल, एड. सुनील बोडे, अशोक हजारे, दिनेश देशमुख, गजानन बर्डे, दीपक कोरडे, पूर्व पार्षद प्रविण मेश्राम, विजय बाभुलकर, भूषण बनसोड, श्रीकांत झंवर, निलिमा काले, संजय बोबडे, नितिन भेटालु, संजय मलनकर, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर समेत सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* ग्रामीण महिला सेल ने दिया धरना
राष्ट्रवादी कांग्रेस के ग्रामीण महीला सेल व्दारा जिजाउ प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर शरद पवार के निवास स्थान पर हुए हिंसक आंदोलन का निषेध जताया. काली पट्टी बांधकर आंदोलक महिलाएं इस धरना प्रदर्शन में शामिल थी. आंदोलन का नेतृत्व सुरेखा ठाकरे ने किया. आंदोलन में सुषमा बर्वे, मोनाली तायडे, कल्पना बुरंगे, संगीता ठाकरे, मंगला भांबुरकर, संगीता पाटिल, सरला इंगले, शुभांगी महात्मे, वर्षा गायकवाड, अनिता गावंडे, आशा बोंडे, शुभांगी ठाकरे, आशा गोटे, वैशाली ठाकरे, वंदना गाडगे, मिना नवले, रमा खेडकर, दक्षता गवई, वैशाली डोंगरे, मंगला चारथल, हर्षा महात्मे, अनिता सुले, अंजु ठाकरे, मिना देवतडे, कल्पना वानखडे, ज्योती बाविसकर आदि महिलाएं उपस्थित थी.
* टायर जलाकर चक्काजाम आंदोलन
राष्ट्रवादी कांंग्रेस व्दारा शहर के पंचवटी चौराहे पर टायर जलाकर चक्काजाम आंदोलन किया गया. शरद पवार के घर पर हुए हिंसक आंदोलन का निषेध व्यक्त करने इस चक्काजाम आंदोलन का नियोजन राष्ट्रवादी पदाधिकारियों व्दारा किया गया था. किसी भी प्रकार का आंदोलन करते वक्त संवैधानिक नियमों का पालन करना जरुरी है. किसी भी प्रकार के असंवैधानिक व हिंसक आंदोलन का समर्थन नहीं किया जा सकता इसलिए एसटी कर्मचारियों को हिंसक आंदोलन के लिए उकसाने वालों पर कडी कार्रवाई करने की मांग भी राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने की.