अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शरद पवार लेंगे बडा डीसीजन !

8-9 जनवरी को राकांपा की बैठक

मुंबई/ दि. 26 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 8-9 जनवरी को यहां वायबी चव्हाण सेंटर में बुलाई गई है. जिसमें पार्टी प्रमुख शरद पवार बडा फैसला कर सकते हैैं, इस प्रकार का अंदाज बताया जा रहा है. पवार ने कुछ दिनों पहले भाकरी फिराने का वक्तव्य किया था. जिससे देखना दिलचस्प होगा कि वे पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर किन नये चेहरों को अवसर देंगे.
प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल का नेतृत्व अधिकांश को मान्य हैं. किंतु उन्हें हटाए जाने की भी चर्चा हो रही है. ऐसे में पाटिल के स्थान पर किसका नंबर लगता है, इसे लेकर उत्सुकता बताई जा रही. कुछ दिनों से पाटिल और पवार के पोते रोहित पवार के बीच शीत युध्द चल रहा था. स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर शरद पवार पार्टी संगठन मजबूत करेंगे, ऐसा लगता है. युवा, महिला प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने की संभावना बताई जा रही है.

Back to top button