* ‘इंडिया’ के भविष्य को बताया बेहतर
अमरावती /दि.26- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार आने वाले समय में ‘इंडिया’ गटबंधन में ही रहेगे, या फिर भाजपा के नेतृत्ववाले एनडीए में जाएंगे. इसे लेकर विगत कुछ दिनों से अच्छी खासी राजनीतिक सरगोशियां चल रही है. साथ ही महाविकास आघाडी के घटक दलों में भी शरद पवार की भूमिका को लेकर संभ्रम वाला माहौल है. वहीं अब कांग्रेस नेत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, मौजूदा आयु व हालात में शरद पवार अपनी मूल विचारधारा से दूर जाते हुए भाजपा के साथ जाएंगे, ऐसा लगता तो नहीं है, लेकिन यदि वे ऐसा करते है, तो निश्चित तौर पर उनका काफी बडा नुकसान होगा. क्योंकि आने वाले समय में महाविकास आघाडी व ‘इंडिया’ गटबंधन का भविष्य काफी उज्वल है. इस बात को शरद पवार ने अनदेखा नहीं करना चाहिए.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, इन दिनों निर्वाचन आयोग व जांच एजेन्सियों द्बारा सरकार की एजेन्सी के तौर पर काम किया जा रहा है. ऐसे में शिवसेना व राकांपा में बागवत करने वाले लोगों को लेकर कौनसा निर्णय आने वाला है, यह हम सभी को पहले से पता है, लेकिन असली निर्णय जनता की अदालत से आएगा. जो निश्चित तौर पर हमारे ही पक्ष में रहेगा. इसके अलावा यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, अब भाजपा में कोई दम नहीं बचा है. यदि वजह है कि, जगह-जगह पर घर चलों अभियान जैसे उपक्रम चलाए जा रहे है और निश्चित तौर पर इस बार महाराष्ट्र व देश की जनता भाजपा नेताओं को सत्ता से हटाकर उनके घर पर ही बिठाने वाली है.