शारदा विद्यालय ने उत्कृष्ट परिणामों की अपनी परंपरा कायम रखी

विद्यालय का परीक्षाफल रहा 92.92 प्रतिशत

अमरावती /दि.14– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल के आंचलिक बोर्ड द्वारा फरवरी 2025 में आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम 13 मई को घोषित किए गए. स्थानीय मराठा शिक्षण संस्था के अंतर्गत आने वाले शारदा विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज अमरावती का परिणाम 92.92 प्रतिशत रहा और इस वर्ष भी विद्यालय ने उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा को कायम रखते हुए शानदार सफलता हासिल की है.
शारदा स्कूल की छात्रा सेजल दिनेश अटालकर ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कुमारी मुक्ता प्रवीण तोंगसे ने 95.20% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. छात्रा कुमारी स्लीशा वीरेंद्र तरवले ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. शारदा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिए गए सतत मार्गदर्शन, अभ्यास और लक्ष्य प्राप्ति के लिए की गई कड़ी मेहनत के कारण सफलता की परंपरा कायम रही. मराठा शिक्षा संस्थान की पूरी प्रबंधन समिति ने मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनकी सराहना की. शारदा कॉलेज के प्राचार्य वी. एस. भोयर सर और कॉलेज पर्यवेक्षक माननीय श्री आकाश भोयर सर ने सभी मेधावी छात्रों को उनके भविष्य के करियर के लिए शुभकामनाएं दीं और उत्कृष्ट परिणामों पर संतोष व्यक्त किया. सभी शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनकी प्रशंसा की.

Back to top button