अमरावतीमहाराष्ट्र

शरयु लांंडे करेगी अमरावती विभाग का प्रतिनिधित्व

वकृत्व स्पर्धा मेंं हासिल किया प्रथम क्रमांक

दर्यापुर/दि.9-हाल ही में अध्यापक मंडल की ओर से भारतीय विज्ञान मेला 2024-25 स्पर्धा का आयोजन मंगलवार को कस्तुरबा कन्या शाला यहां किया गया था. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजन्स वकृत्व स्पर्धा का विषय था. प्रबोधन विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा शरयु गोपाल लांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. शरयु अब विभाग स्तरीय स्पर्धा में अमरावती जिले का प्रतिनिधित्व करेगी.
शरयु की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य दत्तात्रय रेवसकर, उप प्राचार्या शोभा भिसे, उप प्राचार्या गोंडाणे, पर्यवेक्षिका प्रतिभा संत, राजकुमार बावनकुले, विज्ञान शिक्षक नरेंद्र दाभाडे, हाडोले, वाठ, राठी, माहुरे व सभी शिक्षकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button