अमरावती

शारदा विद्यालय व कनिष्ठ महााविद्यालय ने कायम रखी उज्जवल भविष्य की परंपरा

अमरावती/ दि.17– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई एसएससी परीक्षा में स्थानीय मराठा शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित शिक्षक कॉलोनी स्थित शारदा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों ने एसएससी परीक्षा में उत्कृष्ट रिजल्ट की परंपरा कायम रखी है.
शारदा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के दसवीं का रिजल्ट 99.93 प्रतिशत रहा. विद्यालय के 38 विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में उत्तीर्ण हुए हैं. जिनमें 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिलाषा गजानन त्रीकाणे यह विद्यालय से प्रथम आयी है. वहीं संस्कृति संजय शहाडे ने 96.00 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान एवं तुलसी विकास घोष ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान तथा संस्कृति संतोष देशमुख ने 91.20 प्रतिशत अंक व ऋतुजा सचिन देशमुख ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
विद्यालय की इस सफल कामगिरी व विद्यार्थियों की सफलता पर मराठा शिक्षण संस्था के अध्यक्ष दादासाहब भोयर, उपाध्यक्ष ए.डी. भोयर, सचिव डॉ. अमोल भोयर, प्राचार्य वी.एस. भोयर व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों व पालकों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button