अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंबा और एकवीरा देवी संस्थानों में कल से शारदीय नवरात्रि

100 सीसीटीवी से पूरे समय निगरानी

* सीपी ने दिए दर्शनार्थी महिलाओं की सुरक्षा के स्पष्ट निर्देश
* दोनों संस्थान में व्यवस्था का एक घंटा किया प्रत्यक्ष अवलोकन
* दर्शनार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था
अमरावती/दि. 2 – कल से प्रारंभ हो रहे शहर के सबसे बडे पर्व शारदीय नवरात्रि उत्सव हेतु विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबा माता एवं उसी के रुप तथा बडी देवी मानी जाती एकवीरा माता संस्थान में दर्शनार्थियों के लिए सुंदर, सहज दर्शन व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था का आज सीपी नवीनचंद्र रेड्डी और उनके अधीनस्थ अधिकारियों प्रत्यक्ष अवलोकन किया. अंबादेवी संस्थान की अध्यक्ष विद्याताई देशपांडे और एकवीरा देवी संस्थान के पदाधिकारियों कुलकर्णी, वानखडे, श्रॉफ ने पुलिस को दर्शनार्थियों के प्रवेश मार्ग एवं गमन मार्ग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उसी प्रकार आपात स्थिति के बारे में भी नियोजन की जानकारी दी. दोनों संस्थान एकवीरा और अंबा देवी परिसर में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सीपी रेड्डी के निर्देश पर दो मचान खास तौर से बनाकर वहां से निगरानी रहेगी.
* भाविकों में उत्साह, आज ही उमडी भीड
इस बार संपूर्ण 9 नवरात्रि होने से देवी भक्तों में जहां बडा उत्साह और आस्था है वहीं दोनों ही संस्थान में विविध अनुष्ठान और कीर्तन के आयोजन रखे गए हैं. यह जानकारी संस्थान पदाधिकारियों ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, आज पितृ अमावस पर दोपहर के बाद श्रद्धालुओं का दर्शन हेतु रेला उमड आया था. जिससे कल आनेवाले भक्तों की संख्या का अनुमान लगाकर व्यवस्था और चाकचौबंद की जा रही है. भाविकों को अक्तूबर हीट की दिक्कत न हो इसके लिए पंडाल आच्छादित किए गए हैं
* बैरिकेट और बांस के मचान
अंबादेवी संस्था को जोडनेवाले मार्गो पर बडे वाहनों को अगले 10 रोज के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित करने की अधिसूचना जारी हो गई है. उसी प्रकार श्रद्धालुओं की तडके से होनेवाली भीड को देखते हुए बैरिकेटस् और बांस के मचान लगाए गए है. उसी प्रकार 24 घंटे पुलिस और होमगार्ड का पहरा रहेगा ही. सीपी रेड्डी ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि, भीड अधिक न होने देने के लिए दर्शन की ताबडतोड व्यवस्था रहनी चाहिए. इस समय रेड्डी के संग डीसीपी कल्पना बारवकर, गणेश शिंदे, डीसीपी सागर पाटिल, कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके, अपराध शाखा के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, महेंद्र इंगले और अन्य अधिकारी थे. अंबादेवी संस्थान के ट्रस्टी दीपक श्रीमाली, अशोक खंडेलवाल, विलास मराठे, सूर्यकांत कोल्हे, रवींद्र कर्वे, मीना पाठक, डॉ. आनंद पलसोदकर आदि ने तैयारी के बारे में सीपी को बतलाया.
* अंबादेवी में कल तडके 5 बजे घटस्थापना
विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी में 3 से 11 अक्तूबर दौरान नवरात्रि उत्सव रहेगा. घटस्थापना गुरुवार को तडके 5 बजे संस्थान के सचिव रवींद्र कर्वे दंपति के हस्ते अभिषेक पश्चात की जाएगी. उसी प्रकार सबेरे 8.30 बजे दूसरे सचिव एड. दीपक श्रीमाली और उनकी पत्नी के हस्ते ध्वजारोहण होगा. नवरात्रि दौरान रोज सबेरे 5 बजे देवी का अभिषेक होगा. संस्थान के विश्वस्त मंडल ने बताया कि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुरुवार 3 अक्तूबर को दोपहर 4 से 6 बजे दौरान एवं तपोवन के बंधु-भगिनी हेतु शनिवार 5 अक्तूबर को दोपहर 1 से 2 बजे के दौरान दर्शन का विशेष प्रबंध किया गया है.
* एकवीरा में कुलकर्णी दंपति करेंगे स्थापना
एकवीरा देवी संस्थान में सबेरे 7 बजे चंद्रशेखर कुलकर्णी और स्वाति कुलकर्णी पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच घटस्थापना पूजन करेंगे. पं. व्यंकटेश पाठक, पं. नरहरी पुराणिक, पं. श्रीहरी पांडे, पं. श्रीपाद जोशी और अन्य पुरोहित दुर्गा सप्तशति सहित पाठ व अर्चना करेंगे. पूजन विधिविधान से संपन्न करवाएंगे.
* हजारों के लिए प्रसाद की व्यवस्था
एकवीरा देवी संस्थान में पासधारक भाविकों के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी का प्रबंध अन्नक्षेत्र में रहने की जानकारी संस्थान पदाधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि, एक दिन के प्रसादी का कोई भक्त चाहे तो यजमान भी बन सकता है.
* 12 को सीमोलंघन
इस बार नवमी का हवन शुक्रवार 11 अक्तूबर को दोपहर 12.30 बजे प्रारंभ होगा. शाम 7 बजे पूर्णाहुती होगी. अगले दिन विजया दशमी की दोपहर 4 बजे श्री अंबा माता और श्री एकवीरा देवी की संयुक्त पालखी का सीमोलंघन होगा. ब्रजलाल बियानी कॉलेज के प्रांगण में महाआरती पश्चात पालखी मंदिर में लौटेगी. उसी प्रकार नवरात्रि के सभी 9 दिन सचिन देव महाराज की प्रवचन माला सबेरे 8 से 10 बजे अंबादेवी के कीर्तन सभागार में 3 से 11 अक्तूबर दौरान रहेगी. विविध भजन मंडल सभी 9 दिन भजनों की प्रस्तुति देंगे.
* एकवीरा में कडुस्कार का सुश्राव्य कीर्तन
एकवीरा देवी संस्थान में 3 से 11 अक्तूबर तक नवरात्रि उत्सव में रोज रात 8 से 10 बजे कीर्तनकार नंदिनी कडुस्कार नागपुर के सुश्राव्य कीर्तन रखे गए है. शुक्रवार 11 अक्तूबर को ज्ञानसागर वारकरी संस्था के अविनाश महाराज रोडे के कीर्तन होंगे.
* देवी की षोडषोपचार पूजा
संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि, शारदीय नवरात्रि में अश्विन शुद्ध प्रतिपदा से दशमी 12 अक्तूबर तक रोज सबेरे 4 से 6.30 बजे भक्तों द्वारा श्री का अभिषेक, षोडषोपचार पूजा व श्रृंगार आरती होगी. 3 अक्तूबर को सबेरे 7.30 बजे घटस्थापना एवं 10 बजे ध्वजारोहण होगा. रोज विविध भजनी मंडल के कीर्तन, भजन प्रत्येक समय जारी रहेंगे. महिला वर्ग को इसके लिए विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है. संस्थान ने बताया कि, उत्सव में अन्नदान यजमान भी मात्र 25 हजार रुपए देकर बनाया जा सकता है. शाश्वत पूजा के लिए 5001 रुपए की पावती रखी गई है. श्री उत्सव अभिषेक अर्चना केवल 501 रुपए में रखी गई है. संस्थान ने नवरात्रि उत्सव में सहभागी होने का आवाहन किया है.
शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त
अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा गुरूवार 3 अक्तूबर 2024 को पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के लिए दो शुभ मुूहूर्त है. पहला शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 35 मिनिट से लेकर 8 बजकर 3 मिनट तक रहनेवाला है. इसके बाद नवरात्रि घटस्थापना के लिए दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर के समय का है. यह मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12. 45 तक रहेगा. चंचल बेला 10.47 से 12. 16 तक, लाभ बेला 12.16 से 1.44 तक अमृत बेला 1.44 से 3. 13 तक शुभबेला , 4.42 से 6.11 तक अमृत बेला, 6.11 से 7.42 तक चंचल, 7.42 से 9. 13 तक आप इस दौरान भी कलश स्थापना कर सकते है.
टिप : श्रेष्ट मुहूर्त सुबह 6.35 से 8.3 तक पश्चात अभिजीत बेला 11. 45 से 12. 12. 45 करना उत्तम रहेगा.
पंडित करण गोपालजी पुरोहित (शर्मा )

Related Articles

Back to top button