अमरावती

शर्मा सदन ढहाने का काम शुरु

ईमारत मालिक ने शुरु किया काम

उच्च न्यायालय ने स्थगनादेश देने से किया था मना
अमरावती- / दि.24  हाल ही में स्थानीय प्रभात चौक स्थित ईमारत ढहने की घटना के बाद अब प् मनपारशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिसके कारण मनपा क्षेत्र की सभी जर्जर ईमारतों को ढहाने की कार्रवाई मनपा ने तेज कर दी है. इसी बीच मनपा द्वारा कॉटन मार्केट से चित्रा चौक मार्ग पर स्थित शर्मा सदन को जमींदोज करने की नोटिस जारी करने के चलते संबंधित याचिकाकर्ता द्वारा मनपा के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दिये जाने के चलते हाईकोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने के बाद दूसरे ही दिन बुधवार को स्वयं संबंधित इमारत मालिक ने ही जर्जर ईमारत गिराना शुरू कर दिया था.
बता दें कि, मनपा ने इससे पहले कई बार संबंधित मालिक और कब्जाधारकों को इमारत खाली करने के लिए नोटिसें जारी की थीं. कुछ दिन पहले प्रभात चौक स्थित राजदीप बैग इमारत ढहने से 5 लोगों की अकाल मौत हो जाने के चलते शहर के 70 से अधिक पुरानी जर्जर इमारतों में से 32 इमारतों को अत्यंत खतरनाक सूची में मतलब श्रेणी क्रमांक 1 में तब्दील करने पर संबंधित मालिक और किरायेदारों को नोटिसें जारी कर तत्काल इमारत खाली कराने के आदेश दिये गये हैं. आसपास के लोगों को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से नोटिसें थमाई गई हैं.

Related Articles

Back to top button