अमरावती/दि.26 – राकांपा के अल्पसंख्याक विभाग मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने पूर्व सूचना न देते गिरफ्तार किया. जिसका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्याक विभाग शहराध्यक्ष वहीद खान ने तीव्र निषेध जताया है. वहीद खान ने बताया कि, केंद्र में जब से बीजेपी सरकार स्थापित हुई है, तभी से देखा जा रहा है कि, महाविकास आघाडी सरकार में अच्छा काम करने वाले व्यक्ति को दबाने के लिए एनआईए और ईडी के माध्यम से कार्रवाई का डर दिखाकर सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. अल्पसंख्याक मंत्री नवाब मलिक के साथ भी यही किया गया. जिसमें बगैर पूर्व सूचना दिए ईडी ने नवाब मलिक को हिरासत में लिया. मनी लाँड्रिंग की विभिन्न धाराओं के तहत भाजपा की केंद्रीय सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की. जिसके समूचे राज्य में निषेध जताया जा रहा है.