अमरावती

शुटिंग स्पर्धा में शार्प शुटिंग क्लब अमरावती ने जीते 9 मेडल

अमरावती/दि.1– विदर्भ एडवेंचर एसोसिएशन नागपुर और नागपुर डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में नागपुर के प्रियदर्शनी कैम्प में पहली राज्यस्तरीय ओपन शुटिंग स्पर्धा ली गई. इस स्पर्धा में राज्य के 35 जिलो से विविध प्रकार में बडी संख्या में स्पर्धकों ने भाग लिया. इसमें अमरावती जिले से शार्प शुटिंग क्लब अमरावती के 15 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. इसमें विविध प्रकार में कुल 7 विद्यार्थियों ने कुल 9 पदक प्राप्त करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
जिन विद्यार्थियों ने पदक प्राप्त किए उनमें त्रिषिका मुकेश फुलेकर ने सिलवर मेडल, प्रिंसी राजेश तायडे ब्रांस मेडल, रितिका मुकेश कडू गोल्ड मेडल, रिया मुकेश कडू ने ब्रांस मेडल, मुनमुन राजेश तायडे सिलवर मेडल, कैवल्य प्रशांत लांडे ने दो गोल्ड और एक सिलवर मेडल प्राप्त किया. इसी तरह कृष्णा नवनीत मोहोड ने ब्रांस मेडल प्राप्त किया. सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शार्प शुटिंग क्लब के डॉयरेक्टर डॉ. कुणाल फुलेकर, प्रशिक्षक मुकेश फुलेकर और अपने पालकों को दिया है.

Related Articles

Back to top button