अमरावती

शार्प शूटिंग क्लब के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया क्वालिफाइड

महाराष्ट्र एयर फंड फायर आर्म्स कॉम्पिटीशन का आयोजन

अमरावती/ दि. 11- हाल ही में मुंबई में महाराष्ट्र एयर फंड फायर आर्म्स कॉम्पिटीशन 2023 का आयोजन हुआ. जिसमेंं महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई, कोल्हापुर, नागपुर, ठाणे, रायगढ, सांगली, औरंगाबाद और अमरावती सहित अनेक जिलों से शूटर्स सहभागी हुए. विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए शूटरों ने अपनी नेमबाजी की कला का प्रदर्शन किया. इस कॉम्पिटीशन में अमरावती शार्प शूटिंग क्लब के खिलाडियों ने उत्कृष्ट निशानेबाजी का प्रदर्शन कर क्वालिफाइड किया. जिसमें पिंप साइट एयर रायफल सब-बूथ वूमने कैटेगिरी से रिया कडू (374 मार्क्स , रैंक 5) एवं रितिका कडू (385 मार्क्स, रैंक 1) ने क्वालिफाई किया. उसी तरह पिंप साइट एयर रायफल सब-यिूा मेन कैटेगिरी से अद्बैत् चव्हाण (346 मार्क्स) व एयर पिस्टल जूनियर मेन कैटरगिरी से राघव विवेक पांडे (359 मार्क्स) ने बेस्ट अंक लेकर क्वालिफाइड किया. े शार्प शूटर क्लब के संचालक कृणाल फुलेकर ने सभी खिलाडियों का अभिनंदन किया.

Back to top button