अमरावती/दि. 21– गाडगे नगर पुलिस ने शनिवार देर रात थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले परिसर में सरप्राइज कोंबिंग ऑपरेशन चलाया. इस दौरान तडीपार, रिकार्ड पर दर्ज टॉप टेन आरोपियों की जांच की गई. पुलिस ने इस दौरान महेंद्र कॉलोनी निवासी एक तडीपार के घर से घातक शस्त्र व अवैध शराब का भंडार भी जब्त किया. तडीपार आरोपी का नाम निखिल राजू गायकवाड (24, महेंद्र कॉलोनी) है.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर पुलिस थाने के थानेदार ब्रम्ह गिरी ने थाने के एपीआई बाबर, पीएसआई मनोज मानकर, संजय बालापुरे, डीबी स्क्वॉड के नीलेश जुनघरे, गजानन बरडे, सुशांत प्रधान, सागर धरमकर, गुलेज खान पठान, जयसेन वानखडे, नंदू करोची, महेश शर्मा के साथ मिलकर शनिवार की आधी रात को अचानक थाना क्षेत्र में कोंबिंग ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस रिकॉर्ड में दजर 5 आरोपी, टॉप टेन के 6, पकड वॉरन्ट 3, फरार व वॉन्टेड 4 की जांच की गई. इसके साथ ही तडीपार आरोपी की भी जांच की गई. महेंद्र कॉलोनी में पुलिस को निखिल राजू गायकवाड नामक कुख्यात तडीपार आरोपी मिला. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से धारदार चाकू सहित अन्य घातक शस्त्र व अवैध शराब का भंडार जब्त किया गया.