अमरावती

शौर्य साहू ने हासिल किया स्वर्ण पदक

नेपाल इंटरनेशनल चॅम्पियनशीप स्पर्धा में

अमरावती/दि.24 – भारतीय शांति खेल महासंघ की ओर से 4 इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चेम्पियनशीप स्पर्धा का आयोजन किया गया था. 15 से 18 नवंबर तक नेपाल में आयोजित इस स्पर्धा में अमरावती के शौर्य हेमंत साहू ने 200 मीटर एथलेटिक्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर संपूर्ण भारत में अमरावती जिले का नाम रोशन किया.
शौर्य साहू ने हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में प्रैक्टिस की व उनकी मेहनत को सफलता मिली है. इससे पूर्व शौर्य ने नेशनल चेम्पियनशिप जलतरण स्पर्धा में स्वर्ण पदक व नेशनल चेम्पियनशिप रोप स्किपिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय एचवीपीएम के अध्यक्ष पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, कोच अभिजीत बी.एल., मां रुपाली साहू, पिता हेमंत साहू को दिया है. शौर्य की इस सफलता पर आजाद हिंद मंडल के उपाध्यक्ष विलास इंगोले, कार्याध्यक्ष राजाभाऊ मोरे, सचिव दिलीप कलोती, ज्येष्ठ सभासद प्रकाश संगेकार, राजाभाऊ माजलगावकर, किशोर बोराटने, विवेक कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे ने शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button