अमरावती

शौर्य यात्रा का अमरावती में जगह- जगह स्वागत व सभा

कल वरूड में समापन सभा

अमरावती/दि.9– विश्व हिन्दु परिषद द्बारा छत्रपति शिवाजी महाराज के शिवराज्याभिषेक 350 वर्षपूर्ति व हिंदु परिषद स्पष्टयाशब्द पूर्ति निमित्य पूरे देश में शौर्य जागरण यात्रा 30 सितंबर से 15 अक्तूबर तक पूरे देश में ओयाजित की है. अमरावती में 30 सितंबर प.पू. जीतेंद्र महाराज की उपस्थिति में इसकी शुरूआत अंजनगांव सुर्जी से हुई हैे. 1, 2 अक्तूबर को यह यात्रा परतवाडा, दर्यापुर, चिखलदरा, धारणी से परिक्रमा लेकर 3 अक्तूबर को चांदुर बाजार मार्ग से अमरावती में आयी. 3 अक्तूबर को सायंकाल 4 बजे कठोरा नाका से यह यात्रा अमरावती पहुंची. प.पू. शक्ति महाराज ह.भ. प. शामबाबा निचत विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल पदाधिकारी व परिसर के संपूर्ण शिवप्रेमीकी उपस्थिति में इस यात्रा का स्वागत किया गया.

4 अक्तूबर को अमरावती शहर में परिक्रमा हुई व शाम 7 बजे प्रमुख आशीर्वचन प. पू. मदनमोहनदास महाराज व प्रमुख वक्ता एंड. अमोल अंधारे विश्व हिंदू परिषद प्रांत सहमंत्री व अबिंका नगर संघचालक अविनाश भोजापुरे की उपस्थिति में छ. शिवाजी महाराज स्मारक फरशी स्टॉप में शौर्य यात्रा सभा आयोजित की गई थी. 5 अक्तूबर को यह शौर्य यात्रा बडनेरा जुनी बस्ती आयी व शाम 8 बजे शिवाजी महाराज स्मारक नई बस्ती बडनेरा में समापन सभा आयोजित की गई थी. इस सभा में प. पू. रामबाबा, प्रमुख वक्ता संतोष गहरवाल, प्रांत सहित धर्मयात्रा प्रमुख व प्रमुख उपस्थिति चंदुमल बिल्दानी थे. इस शौर्य यात्रा का उद्ेश्य शिवाजी महाराज का शौर्य का जागरण करना व आज की युवा पीढी को महाराज की शौर्य का जागरण करने व आज की युवापीढी को महाराज के इतिहास स्मरण में रहना व विश्व हिन्दु परिषद स्पष्टबदी वर्ष 60 का होने के कारण विश्व हिन्दु परिषद के समाज के काम का जागरण किया गया.इस शौर्य यात्रा को अमरावती शहर में लोगों ने सहभाग लिया. इस शौर्य यात्रा में अमरावतीवासी भजन मंडल में शामिल हुए और जगह- जगह स्वागत व भोजन तथा निवास की व्यवस्था समाज की तरफ से की गई. यह यात्रा अमरावती से चांदुर रेलवे, धामणगांव, तिवसा, मोर्शी मार्ग से वरूड रवाना हुई.

Related Articles

Back to top button