अमरावती

‘शेवटी सुप्रीम कोर्टाने सुद्धा हार मानली…’

सोशल मीडिया पर छाई चुटीली प्रतिक्रियाएं

* क्रिकेट और डिलेवरी की उपमाएं
* सत्ता संघर्ष पर कोर्ट का फैसला
अमरावती/दि.11– प्रदेश के सत्ता संघर्ष पर देश की सबसे बडी अदालत का निर्णय आ गया. महीनों से जन-जन इस निर्णय का इंतजार कर रहा था. सोशल मीडिया पर गत एक माह से काफी कुछ लिखा जा रहा था. आज भी प्रधान न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड व्दारा फैसला पढने की शुरु आत करने के साथ समाज माध्यम पर तेजी से आम से लेकर खास लोगों की ूचुटीली प्रतिक्रियाएं भी आना शुरु हो गई थी. किसी ने क्रिकेट का सहारा ेलेकर फैसले का अपने ढंग से अवलोकन किया तो, किसी ने डॉक्टर व्दारा डिलेवरी का उदाहरण देकर सत्ता पक्ष को चिकोटी काटी. कोई कुछ शब्दों में ही मुख्यमंत्री शिंदे और उनकी सरकार पर काफी कुछ व्यक्त हुआ. कुछ बानगियां प्रस्तुत है-

– ‘आपने कितनी भी गलतियां की हो
सामने वाले की एक बडी गलती आपको
बचा सकती हैं.
आज इतना ही ज्ञान मिला’

– मोराल ऑफ द स्टोरी
लडकी देखने का कार्यक्रम अवैध
एक दूसरे की पंसद अवैध
सगाई अवैध
विवाह अवैध
किंतु बच्चा हुआ वह वैध

– आज का फैसला
इमारत पूरी तरह गैर कानूनी है
मालक गैर कानूनी है
आर्किटेक्ट गैर कानूनी है
बिल्डर ने वह गैर कानूनी रुप से बनाई है
वह गिराए अथवा नहीं, यह बिल्डर तय करेगा

-आज का फैसला
विवाह गैर कानूनी किंतु हनीमुन कानूनी
और हुई संतान का निर्णय ससुरजी करेंगे

– शेवटी सुप्रीम कोर्टाने सुद्धा हार मानली,
सर्व बेकायदा पण सरकार कायदेशीर

– बच्चा हो गया तो वापस पेट में नहीं डाला जा सकता
इसलिए कांच की पेटी में

Related Articles

Back to top button