* सौंदर्य प्रसाधनों के भी बढे दाम
अमरावती /दि.14– सभी भागों में महंगाई बढने से अब सलून संचालकों ने भी शेविंग, बालों की कटींग-ट्रीमिंग और अन्य सेवाओं के रेट बढा दिये हैं. एक अंदाज के अनुसार 20 से 30 प्रतिशत रेट बढ गये हैं. सलून संचालकों का कहना है कि, न केवल कॉस्मेटीक के रेट बढ गये हैं, बल्कि उन्हें भी अपने कारीगरों की तनख्वाह बढानी पडी है. उसी प्रकार स्टाइलिश कटींग के लिए विशेषज्ञता और परिश्रम लगता है.
उल्लेखनीय है कि, शेविंग तथा बालों की कटींग के रेट कोरोना महामारी पश्चात बेतहाशा बढे थे. जिसके बाद 3 वर्षों तक रेट ऐसे ही रहे. अब सौंदर्य प्रसाधनों के दाम सतत बढ रहे है. इसलिए ब्यूटी पार्लर और सलून संचालकों ने रेट बढाये है. यह बढोत्तरी 15 से 25 प्रतिशत होने का दावा किया गया है.
* कलरफुल बालों के लिए
युवाओं में बालों को ऑक्सीडाइज करने और कलर करने का क्रेज बढ रहा है. इसके लिए अब उनहें एसी सलून में 50 रुपए अधिक देने होंगे. स्टाइलिश कटींग के रेट भी अलग रखे गये है.
* क्या कहते हैं ग्राहक?
ग्राहकों ने सलून के रेट बढाये जाने पर कहा कि, ऑफिस और कार्यस्थलों पर अब अच्छे लुक में जाना पडता है. इसलिए नियमित शेविंग-कटींग करानी ही पडती है. रेट बढ गये है, तो फ्रिक्वेंन्सी कम करनी पडेगी.
* क्या कहते हैं संचालक?
सलून संचालक मानव भाकरे ने कहा कि, सभी ओर महंगाई बढी है. हमारे भी सौंदर्य प्रसाधनों के दाम काफी बढ गये है. इसलिए अमरावती नाभिक दुकानदार संघ ने रेट बढाने का निर्णय किया है.