* अनेक लोगों की शिकायतें
* 29 लाख से बडा होगा आंकडा
अमरावती/दि.9 – जवाहर गेट के पास एसएचडीएनएल बैंक की शाखा खोलकर लाखों रुपए की धोखाधडी करने के प्रकरण की जांच खोलापुरी गेट पुलिस अब आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को देगी. हालांकि आज दोपहर तक थाने से कोई कागजात अपराध शाखा के निरीक्षक शिवाजी बचाटे तक नहीं पहुंंचे थे. उसी प्रकार यह भी पता चला है कि, राजापेठ की यूनियन बैंक की तरह इस बैंक के भी लोगों ने आम खातेधारक को बडी चोट पहुंचाई है. जिससे धोखाधडी का आंकडा 29 लाख रुपए से अधिक होने की आशंका भी जताई जा रही. फिलहाल 4-5 शिकायतकर्ता ही आगे आने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को आज दी.
* बलखंडे की शिकायत
खोलापुरी गेट पुलिस ने राजेश बलखंडे (57, श्रम साफल्य कालोनी) की शिकायत पर एसएचडीएनएल बैंक के तीन लोगों के विरुद्ध 29 लाख 85 हजार रुपए से ठगे जाने की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी स्वप्नील ठाकरे, प्रशांत पवार और अजिंक्य साबले के विरोध में गुन्हा दाखिल किया. शिकायत के अनुसार आरोपियों ने जवाहर गेट में पूनमचंद हलवाई की दुकान के पास की इमारत में पहले माले पर बैंक शाखा शुरु की थी. अधिक ब्याज दर का प्रलोभन देकर ग्राहकों फिक्स डिपॉझिट की रसिदें दी थी. मुद्दत होने पर भी बलखंडे और अन्य को उनकी रकम लौटाई नहीं गई. इस बीच बताया गया कि, अनेक लोग इस कथित बैंक के माध्यम से लोगों के फ्रॉड के शिकार बने हैं. उनमें से कुछ लोग ही सामने आये हैं. पुलिस को शिकायत दी है. अभी भी कई लोग सामने नहीं आ रहे. तथापि धोखाधडी का आंकडा बढने की संभावना परिसर के लोगों ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त की. उधर जांच अधिकारी के अनुसार मामले की तह तक जाने मेें वक्त लगेगा.