अमरावती

‘वह’ बालिका नागपुर के ट्रामा केअर सेंटर में

जरुड परिसर से 8 जुलाई को किया गया था अपहरण

वरुड/ दि.15 – जरुड में 78 घंटे पहले अपहरण की गई डेढ वर्ष की बालिका किर्ती 11 जुलाई को जरुड खेत परिसर के एक संतरे के पेड के नीचे बेहोशी की हालत में खेत मजदूर को दिखाई दी थी. जिससे लोगों ने चैन की सांस ली. उसकी तबियत बिगड जाने के कारण उसे नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा केअर युनिट में भर्ती किया गया है.
किर्ती को भर्ती करते समय स्वास्थ्य अधिकारी ने पहले अनास्था दर्शायी, परंतु वहां के अधिष्ठाता के बीच में आने के कारण देर रात को भर्ती करने के बाद किर्ती पर इलाज शुरु किया गया. अंधश्रद्धा के चलते अपहरण होने के मामले में फंस जाने के डर के मारे अज्ञात आरोपियों ने रविवार तडके डेढ वर्ष की किर्ती को ढोरे के खेत के संतरे के पेड के नीचे लाकर छोड दिया था, ऐसा अनुमान लगाया गया. बालिका की तबियत बिगड जाने के कारण चिंता व्यक्त की जा रही है. जरुड परिसर में पिंपलखुटा रोड पर संजय चोपडे के खेत में काम करने के लिए झोपडी बनाकर रामबत्ति वाडीवे डेढ वर्ष की बच्ची को लेकर रहती थी. 8 जुलाई की शाम वह बालिका लापता हो गई थी.

Related Articles

Back to top button